टीकाकरण अभियान की सफलता आत्मनिर्भर भारत का परिचायक : मुख्यमंत्री योगी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये चलाये गये टीकाकरण अभियान का रविवार को सफलता पूर्वक एक साल पूरा होने के मौके पर कहा कि इस अभियान की सफलता ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सामर्थ्य को प्रकट करती है। मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा, …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये चलाये गये टीकाकरण अभियान का रविवार को सफलता पूर्वक एक साल पूरा होने के मौके पर कहा कि इस अभियान की सफलता ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सामर्थ्य को प्रकट करती है।

मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में शुरू हुए राष्ट्रव्यापी निःशुल्क कोरोना टीकाकरण महाभियान को एक वर्ष पूर्ण हो गया है। जान, जहान व जीविका की सुरक्षा सुनिश्चित करता विश्व का यह सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान ‘आत्मनिर्भर भारत’ की सामर्थ्य को प्रकट करता है।”

गौरतलब है कि पिछले साल 16 जनवरी को देशव्यापी स्तर पर कोविड टीकाकरण अभियान शुरु किया गया था। देश भर में अब तक 150 करोड़ से अधिक टीके की डोज दी जा चुकी है। योगी ने ट्वीट कर कहा, “वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक वर्ष के अंदर देश में अब तक कोविड टीके की 156 करोड़ से अधिक डोज का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। ‘कोरोना मुक्त भारत’ का स्वप्न साकार हो रहा है। कोरोना हारेगा-भारत जीतेगा।”

पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव से पहले भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने वाले वरिष्ठ अधिकारी असीम अरुण ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली। समझा जाता है कि दलित समुदाय से आने वाले अरुण को भाजपा उनके गृह जनपद कन्नौज से चुनाव मैदान में उतार सकती है। अरुण ने हाल ही में पुलिस सेवा से वीआरएस लिया था।

यह भी पढ़ें:-यूपी चुनाव 2022: स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण को दिलाई भाजपा की सदस्यता

संबंधित समाचार