UP Election 2022: नरेश टिकैत से मिलने पहुंचे संजीव बालियान, कुछ दिन पहले हुआ था टिकैत का ऑपरेशन…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनीती में गर्मा-गर्मी का माहौल है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान किसान नेता नरेश टिकैत से मिलने पहुंचे हैं। नरेश टिकैत का कुछ दिन पहले हाथ का ऑपरेशन हुआ था। संजीव उनकी तबीयत का हालचाल लेने सिसोली पहुंचे थे। राकेश टिकैत नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-यूपी …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनीती में गर्मा-गर्मी का माहौल है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान किसान नेता नरेश टिकैत से मिलने पहुंचे हैं। नरेश टिकैत का कुछ दिन पहले हाथ का ऑपरेशन हुआ था। संजीव उनकी तबीयत का हालचाल लेने सिसोली पहुंचे थे।

राकेश टिकैत नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर धरने पर बैठे थे। एक साल से ज्यादा बीत जाने के बाद जब केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को रद्द किया, तब जाकर राकेश टिकैत अपने गांव सिसोली वापस गए थे। राकेश टिकैत ने खुलकर बीजेपी के लिए प्रचार भी किया था।

बता दें, संजीव बालियान और नरेश टिकैत एक ही खाप से आते हैं। नरेश टिकैत बालियान खाप के ही चौधरी हैं। इतना ही नहीं, दोनों एक ही गांव के भी हैं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने हाल ही में सपा-रालोद के गठबंधन को समर्थन दिया था। लेकिन इसी बीच अब उनके भाई और यूनियन के प्रवक्ता राकेश  ने इस बात से खंडन कर दिया है।

UP Election 2022: संजय निषाद बोले- बीजेपी के साथ मिलकर 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी निषाद पार्टी, आज कर सकते हैं गृह मंत्री से मुलाकात

निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने वह सोमवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन करके उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में 15 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- UP Election 2022: संजय निषाद बोले- बीजेपी के साथ मिलकर 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी निषाद पार्टी, आज कर सकते हैं गृह मंत्री से मुलाकात

संबंधित समाचार