लखनऊ: कोविड में भी शराब के कुछ ब्रांड्स ने जमकर की कमाई, ये रही वजह…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। कोरोना महामारी के दौरान जहां लोग संक्रमण से बचाव के लिए दवाओं और वैक्सीन की जुगत में लगे हैं, वहीं राजधानी में शराबियों ने शराब की खपत को बढ़ा दिया है। इन दिनों कुछ देशी-अंग्रेजी ब्रांड्स की जमकर बिक्री हो रही है। आबकारी विभाग भी इन ब्रांड्स की बिक्री पर खास नजर रखे हुए …

लखनऊ। कोरोना महामारी के दौरान जहां लोग संक्रमण से बचाव के लिए दवाओं और वैक्सीन की जुगत में लगे हैं, वहीं राजधानी में शराबियों ने शराब की खपत को बढ़ा दिया है। इन दिनों कुछ देशी-अंग्रेजी ब्रांड्स की जमकर बिक्री हो रही है। आबकारी विभाग भी इन ब्रांड्स की बिक्री पर खास नजर रखे हुए है।

देशी में विंडीज और अंग्रेजी में मैकडॉवेल, आरएस ने लूटा मयखाना

आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नये वर्ष से लेकर अबतक शहर में देशी शराब की श्रेणी में सबसे अधिक बिक्री विंडीज ब्रांड की हुई है। वहीं बात करें अंग्रेजी शराब की तो मैकडॉवेल, रॉयल स्टैग, ब्लेंडर्स प्राइड, इंपीरियल ब्लू, रॉयल चैलेंज की बोतलें सबसे अधिक बिक रही हैं।

दाम बढ़ने के बावजूद कम नहीं हुई शराब की ब्रिकी

जानकारी हो कि योगी सरकार ने वर्ष 2020 में योगी सरकार ने शराब पर उपकर (सेस) लगा दिया था। इसके बाद 65 रुपये में मिलने वाली देशी शराब की बोतल 70 रुपये में हो गई। वहीं अंग्रेजी शराब के भी दाम 10 से 400 रुपये तक बढ़े। इसके बावजूद भी विंडीज, मैकडॉवेल, रॉयल स्टैग, ब्लेंडर्स प्राइड, इंपीरियल ब्लू, रॉयल चैलेंज ब्रांड्स की बेशुमार बिक्री हो रही है।

ये भी पढ़ें: लखनऊ: ब्लू डार्ट कंपनी के पिकअप वैन से लाखों के गहने चोरी करने वाले गिरफ्तार…

लखनऊ: ब्लू डार्ट कंपनी के पिकअप वैन से लाखों के गहने चोरी करने वाले गिरफ्तार…

राजधानी पुलिस ने गत 30 दिसंबर 2021 को हजरतगंज में ब्लू डार्ट एक्सप्रेस कुरियर कंपनी की पिकअप वैन से लाखों रुपये के सोने व हीरे के आभूषणों से भरे बैग की चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

संबंधित समाचार