अमरोहा : गंगा किनारे वाले गांवों में लगाए जाएंगे बाग, किसानों को मिलेगा अनुदान
अमरोहा, अमृत विचार। अब गंगा किनारे वाले गांवों के किसानों के लिए खुशखबरी है। नमामि गंगे अभियान के तहत करीब 150 हेक्टेयर में बाग लगाया जाएगा। बाग लगाने वाले कृषकों को उद्यान विभाग की ओर से 10 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर प्रतिवर्ष अनुदान दिया जाएगा। जिससे किसानों की आय में इजाफा होगा। जिला उद्यान अधिकारी सर्वेशचंद्र …
अमरोहा, अमृत विचार। अब गंगा किनारे वाले गांवों के किसानों के लिए खुशखबरी है। नमामि गंगे अभियान के तहत करीब 150 हेक्टेयर में बाग लगाया जाएगा। बाग लगाने वाले कृषकों को उद्यान विभाग की ओर से 10 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर प्रतिवर्ष अनुदान दिया जाएगा। जिससे किसानों की आय में इजाफा होगा।
जिला उद्यान अधिकारी सर्वेशचंद्र ने बताया कि नमामि गंगे अभियान कि अन्तर्गत जनपद में बाग लगाया जाएगा। कृषक अपनी स्वेच्छा से किसी भी फलदार बाग को लगा सकते है। जिसकी देखरेख कृषक द्वारा स्वयं की जायेगी। जनपद अमरोहा के विकास खण्ड धनौरा, गजरौला, हसनपुर व गंगेश्वरी के गंगा किनारे वाले गांवों में योजना संचालित की जायेगी।
वर्ष 2021-22 में 150 हेक्टेयर क्षेत्रफल में गंगा किनारें नये बाग रोपित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जो कृषक अपनी स्वेच्छा से किसी भी फलदार बाग लगाना चाहते हैं। वह उद्यान विभाग में सपंर्क भी कर सकते हैं। ऐसे किसान मोबाइल नंबर- 9411089290 तथा शमशाद अली 9758891851 पर या कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी विकास भवन में भी संपर्क कर सकते हैं।इससे किसानों की आय में इजाफा होगा।
