मुरादाबाद : चुनाव में गड़बड़ी कर सकते हैं मंडल के फरार हिस्ट्रीशीटर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। चुनाव में मंडल से फरार हिस्ट्रीशीटर पुलिस के लिए सिरदर्द बन सकते हैं। गंभीर मामलों में आरोपी बन चुके यह हिस्ट्रीशीटर कई बार पुलिस को चकमा दे चुके हैं। मंडलभर में करीब 700 से अधिक हिस्ट्रीशीटर पुलिस के लिए चुनौती बने हैं।इसमें से तमाम हिस्ट्रीशीटरों की लोकेशन पुलिस के पास नहीं हैं। मसलन …

मुरादाबाद,अमृत विचार। चुनाव में मंडल से फरार हिस्ट्रीशीटर पुलिस के लिए सिरदर्द बन सकते हैं। गंभीर मामलों में आरोपी बन चुके यह हिस्ट्रीशीटर कई बार पुलिस को चकमा दे चुके हैं। मंडलभर में करीब 700 से अधिक हिस्ट्रीशीटर पुलिस के लिए चुनौती बने हैं।इसमें से तमाम हिस्ट्रीशीटरों की लोकेशन पुलिस के पास नहीं हैं। मसलन वह मंडल में डेरा डाले हुए हैं या फिर अन्य शहर व राज्य में हैं, इसकी जानकारी पुलिस के पास नहीं हैं।

चुनाव आयोग के अलर्ट करने के बाद पुलिस हिस्ट्रीशीटरों की लोकेशन ट्रैस करने में जुट गई है। राजनीति के क्षेत्र में खास रसूख रखने वाला मुरादाबाद मंडल अपराध के लिए भी बदनाम होता जा रहा है। मंडलभर में ई-कचरा, अवैध शराब, गोवंशीय पशुओं के कारोबार के अलावा अवैध शस्त्र बनाने का कारोबार फल-फूल रहा है। मौजूदा समय में विधानसभा चुनाव का दौर चल रहा है, लिहाजा आयोग ने अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के आदेश दिए हैं। इस आदेश के बाद मंडलभर की पुलिस ने जब कार्रवाई शुरू की तो चौकाने वाली सच्चाई हिस्ट्रीशीटरों को लेकर सामने आई। सरकारी रिकार्ड के अनुसार मंडलभर में करीब 717 हिस्ट्रीशीटर हैं, जिसमें से अधिकतर की लोकेशन पुलिस के पास नहीं हैं।

सबसे अधिक अमरोहा में हैं हिस्ट्रीशीटर
कहने को अमरोहा मंडल का छोटा जिला है लेकिन अपराध के मामले में अव्वल हैं। इस जिले में सबसे अधिक 180 हिस्ट्रीशीटर हैं। जबकि दूसरे नंबर पर बिजनौर है। इस जिले में 165 हिस्ट्रीशीटर हैं। इसी तरह मुरादाबाद में 140, सम्भल में 120 और रामपुर में 112 हिस्ट्रीशीटर पुलिस के रिकार्ड में दर्ज है। हैरानी की बात यह है कि अब यह हिस्ट्रीशीटर मंडल या फिर किसी दूसरे शहर या अन्य राज्य में अपराध कर रहे हैं, इसकी जानकारी जिले के अधिकारियों को नहीं हैं। लंबे समय से उनकी लोकेशन ट्रैस नहीं हो सकी है। इधर विधानसभा चुनाव में आयोग के निर्देश के बाद जिलेवार पुलिस हिस्ट्रीशीटरों की लोकेशन ट्रैस करने में जुटी है।

डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि इस संबंध में सभी जिलों के अधिकारियों संग बैठक कर उनको निर्देश दे दिए गए हैं। लोकेशन ट्रैस कर उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं।

जिलेवार हिस्ट्रीशीटर्स की संख्या
जिला फरार- हिस्ट्रीशीटर
मुरादाबाद -140
रामपुर- 112
अमरोहा -180
संभल -120
बिजनौर -165

संबंधित समाचार