कन्नौज: विसर्जन यात्रा में जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, बच्चे की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कन्नौज। श्रीमद्भागवत कथा के समापन भंडारा के बाद विसर्जन यात्रा लेकर जाते समय ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रॉली में सवार 12-13 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। सदर कोतवाली क्षेत्र के …

कन्नौज। श्रीमद्भागवत कथा के समापन भंडारा के बाद विसर्जन यात्रा लेकर जाते समय ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रॉली में सवार 12-13 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकोड़न पुरवा निवासी सियाराम के घर पर बीते सप्ताह श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया था। बुधवार को कथा का समापन होने के उपरांत भंडारा किया गया।

गुरुवार की सुबह गांव के तमाम श्रद्धालु भगवत कथा का विसर्जन गंगा में करने के लिए ट्रैक्टर में सवार होकर कुसुमखोर घाट जा रहे थे। इस दौरान ग्राम ताज महमूदपुर के निकट मोड़ पर पहुंचते ही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे ट्राली में सवार श्रद्धालु नीचे दबकर घायल हो गए। घटना होते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, कहा- सपा का नाम समाजवादी, सोच परिवारवादी और काम दंगावादी

लोगों ने जैसे तैसे ट्राली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला । हादसे में ग्राम अकोड़न पुरवा निवासी रामगोपाल का 7 वर्षीय पुत्र विकास गंभीर रूप से घायल हो गया । परिजनों ने विकास को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इधर अन्य घायलों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें:-पीलीभीत: सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों की पोस्ट पर रखें नजर, आचार संहिता उल्लंघन पर कराएं कार्रवाई

संबंधित समाचार