यूपी चुनाव: 1.29 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, पढ़ें…
लखनऊ। यूपी चुनाव को देखते हुए प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी है। इसी कड़ी में उपममुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कौशांबी की सिराथू सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन पत्र के साथ डिप्टी सीएम ने एक हलफनामा भी दायर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है। डिप्टी सीएम …
लखनऊ। यूपी चुनाव को देखते हुए प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी है। इसी कड़ी में उपममुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कौशांबी की सिराथू सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन पत्र के साथ डिप्टी सीएम ने एक हलफनामा भी दायर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है।
डिप्टी सीएम ने हलफनामा के माध्यम से घोषणा की है कि उनकी कुल संपत्ति में 1.29 करोड़ रुपए है। केशव प्रसाद मौर्य ने बताया है कि उनके पास 5.16 करोड़ कीमत की कृषि और गैर कृषि भूमि और मकान है।
वहीं पत्नी की संपत्ति के बारे में हलफनामे में लिखा है कि पत्नी राजकुमारी देवी के पास 23.76 रुपए नकद हैं और 1.37 करोड़ की जमीन है। उन्होंने बताया है कि उनके ऊपर 95.77 लाख रुपए का कर्ज भी है। उन्होंने बताया है कि उनके ऊपर कुल सात मुकदमे लंबित हैं, जिस पर अभी तक कोई दोष साबित नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: लखीमपुर-खीरी: बाथरूम में खून से लतपथ मिला एसएसबी जवान
