बरेली: घर-घर पहुंचेगी मतदान जागरुकता की अलख
बरेली, अमृत विचार। जिले में 14 फरवरी को मतदान होना है। डीएम के आदेश पर डीपीआरओ ने सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों को जिम्मेदारी दी है कि वे ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक करें। मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए प्रशासन ने कवायद शुरू की है। विधानसभा चुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आते …
बरेली, अमृत विचार। जिले में 14 फरवरी को मतदान होना है। डीएम के आदेश पर डीपीआरओ ने सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों को जिम्मेदारी दी है कि वे ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक करें। मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए प्रशासन ने कवायद शुरू की है।
विधानसभा चुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आते ही प्रशासन अलर्ट है।
ग्रामीण क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कम रहता है। इस बार अधिक से अधिक लोग लोकतंत्र के महापर्व में भागेदारी करें, इसके लिए अलग-अलग विभाग के अधिकारियों की ओर से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने सभी ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए हैं कि वे लोगों के घर-घर जाकर उन्हें मत के अधिकार के बारे में बताएं। मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाएं, जिससे जनपद का मतदान फीसद बढ़ाया जा सके।
अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी नजर
विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए प्रशासन जिम्मेदारों से पल-पल की खबर ले रहा है। ग्राम पंचायतों में प्रधान अफवाह फैलाने वालों पर खास तौर से नजर रखे हैं। इसकी सूचना वह तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को दे रहे हैं।
कोविड प्रोटोकाल के तहत होगा मतदान
मतदान में कोविड प्रोटोकाल का विशेष ध्यान रखा जाएगा। शासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के हिसाब से मतदान कराया जाएगा। साथ ही मत डालने के समय शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
