हल्द्वानी: पहले दिन 25 प्रतिशत बच्चे ही आए स्कूल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य सरकार के निर्देश पर पहली से नवीं तक के स्कूल सोमवार को खुल गए। पहले दिन स्कूलों में महज 25 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति रही। खतरे और शासन के निर्देश के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों को सैनिटाइज नहीं किया। सोमवार को राज्य सरकार के निर्देश पर एक से नौ …

हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य सरकार के निर्देश पर पहली से नवीं तक के स्कूल सोमवार को खुल गए। पहले दिन स्कूलों में महज 25 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति रही। खतरे और शासन के निर्देश के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों को सैनिटाइज नहीं किया।

सोमवार को राज्य सरकार के निर्देश पर एक से नौ तक के स्कूल खोल दिए गए। पहले दिन बच्चों की उपस्थिति तो कम रही लेकिन स्कूलों में भौतिक रूप से पढ़ाई शुरू हो गई। सुबह बच्चे स्कूली गणवेश में मुंह पर मॉस्क लगाकर स्कूल आए। प्राइवेट स्कूलों में गेट पर ही बच्चों के हाथ समेत अन्य सामान सैनिटाइज किया गया।

इसके बाद बच्चों को स्कूल के अंदर प्रवेश कराया गया लेकिन दूसरी ओर सरकारी स्कूलों में यह व्यवस्था देखने को नहीं मिली। यहां तक कि शासन के निर्देश के बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों को सैनिटाइज नहीं किया गया। स्कूल के गेट पर भी बच्चों को सैनिटाइज करने के लिए कोई नजर नहीं आया।

सरकारी स्कूलों के प्राध्यापकों ने कई बार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फोन करके स्कूल सैनिटाइज कराने को भी बोला लेकिन इस ओर किसी भी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। इससे चिंतित शिक्षकों का मानना है कि स्वास्थ्य विभाग की यह अनदेखी खतरा और बढ़ा सकती है।

शासन ने स्कूलों को सैनिटाइज करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी समय-समय पर स्कूलों को सैनिटाइज भी करते हैं। बच्चों के आने से पहले ही यह कार्य हो जाता है। इस बार भी हुआ होगा।
– हरेंद्र मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी

संबंधित समाचार