हरदोई: पुलिस ने नेशनल हाइवे पर चलाया सघन चेकिंग अभियान, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने नेशनल हाइवे पर चार पहिया गाड़ियों का सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान किसी तरह की आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हो सकी। वहीं चेकिंग अभियान से लोगों में हड़कंप मच गया। बताते चलें कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष तरीके से हो। चुनाव प्रभावित करने के लिए गाड़ियों से …

हरदोई। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने नेशनल हाइवे पर चार पहिया गाड़ियों का सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान किसी तरह की आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हो सकी। वहीं चेकिंग अभियान से लोगों में हड़कंप मच गया।

बताते चलें कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष तरीके से हो। चुनाव प्रभावित करने के लिए गाड़ियों से किसी तरह की आपत्तिजनक सामग्री या नगदी इधर-उधर न पहुंचाई जा सके, इसके लिए कोतवाल डीके सिंह के नेतृत्व में नेशनल हाइवे पर चार पहिया गाड़ियों का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

करीब एक सैकड़ा से ज़्यादा गाड़ियों की तलाशी ली गई। यहां गौर करने वाली बता रही कि इस दौरान किसी भी गाड़ी में कोई आपत्तिजनक सामग्री या नगदी बरामद नहीं हो सकी। वहीं पुलिस द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान को लेकर लोगों में हड़कंप मचा रहा।

कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि गाड़ियों को रोककर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। निर्वाचन आयोग 2022 विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। इसके लिए वह राजनीतिक दलों की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा  रही है।

सड़क से लेकर कस्बा और गांव तक उड़न दस्ते की टीम पैनी नजर रख रही है।चेकिंग अभियान की वीडियोग्राफी भी कराई गई। उन्होने बताया कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर गाड़ियों की जांच की जा रही है। बिना ब्यौरा के अधिक नगदी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  लखनऊ: बुजुर्ग, दिव्यांग व कोरोना संक्रमित घर से कर सकेंगे मतदान, कैनोपी की होगी व्यवस्था

 

संबंधित समाचार