A Thursday Trailer Release: यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘ए थर्सडे’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
मुबंई। एक्ट्रेस यामी गौतम अपने आने वाली फिल्म ‘ए थर्सडे का ट्रेलर’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। क्योंकी लंबे इंतजार के बाद रूह कांपने वाला फिल्म का ट्रेलर देखने को मिला है। यामी गौतम इन दिनों बॉलीवुड की बिजीएस्ट स्टार बनी हुई हैं। वो इस समय कई फिल्मों में काम कर रही है। इस …
मुबंई। एक्ट्रेस यामी गौतम अपने आने वाली फिल्म ‘ए थर्सडे का ट्रेलर’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। क्योंकी लंबे इंतजार के बाद रूह कांपने वाला फिल्म का ट्रेलर देखने को मिला है।
यामी गौतम इन दिनों बॉलीवुड की बिजीएस्ट स्टार बनी हुई हैं। वो इस समय कई फिल्मों में काम कर रही है। इस समय यामी अपने आने वाली फिल्म (A Thursday) को लेकर चर्चा में बनी है। जिसका टीजर रिलीज हुआ है। जिसको देख कर दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होना इंतजार था। आखिरकार लोगों का यह इंतजार भी खत्म हो गया है।
सस्पेंस से भरपूर फिल्म ए थर्सडे का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में यामी गौतम अब तक के सबसे अलग किरदार में दिखाई दी हैं। जिसमें बैग्राउंड इफेक्ट और म्यूजिक से फिल्म थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर होने का अंदाज मिल रहा है। ट्रेलर में यामी गौतम के अलावा डिंपल कपाड़िया, अतुल कलुकर्णी और नेहा धूपिया जैसे स्टार्स भी नजर आए हैं।
इसमें यामी गौतम का किरदार हर बार से बिल्कुल अलग देखने को मिल रहा है। 2 मिनट 21 सेकेंड के इस ट्रेलर में दिखाया जाता है कि एक कमरे में 16 बच्चे हैं जिनको यामी गौतम मॉनिटर कर रही हैं। अचानक यामी मुंबई पुलिस को फोन मिलाती है और खबर देती है कि वह कोलाबा के एक प्ले स्कूल से बात कर रही हैं और उन्होंने 16 बच्चों को हॉस्टेज बना लिया है ट्रेलर में उनके डायलॉग्स हैरान कर देने वाले हैं, खासकर तब जब वह कहती हैं “अगर पुलिस ने मेरी डिमांड नहीं मानी तो हर घंटे एक बच्चा मरेगा” स्क्रीन पर उनके मासूम से दिखने वाले चेहरे के पीछे छिपे इस खौफनाक रूप को देखकर फैंस भी उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़े – UP Election 2022 : बिखरा कांग्रेस का ढांचा, उम्मीदवार उदास