Teddy Day 2022: इस अंदाज में करें टेडी डे पर प्यार का इजहार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन यानी 10 फरवरी को टेडी डे के रूप में मनाया जाता है। वेलेंटाइन वीक के बाकी दिनों की तरह ही कपल्स एक दूसरे को टेडी बियर देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। वहीं अगर आप टेडी डे पर अपने पार्टनर से दूर हैं और दिल की बात कहना चाहते …

वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन यानी 10 फरवरी को टेडी डे के रूप में मनाया जाता है। वेलेंटाइन वीक के बाकी दिनों की तरह ही कपल्स एक दूसरे को टेडी बियर देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। वहीं अगर आप टेडी डे पर अपने पार्टनर से दूर हैं और दिल की बात कहना चाहते हैं तो फिर चिंता करने की जरूरत नहीं है, कुछ खूबसूरत मैसेज और शायरी के जरिए भी विश कर सकते हैं। क्योंकि मोहब्बत जैसे खूबसूरत रिश्ते को बरकरार रखने के लिए अपने पार्टनर के जज्बात समझना बेहद जरूरी होता है। उनकी छोटी-छोटी जरूरतें और बेशकीमती भावनाओं का ख्याल रखना किसी भी रिश्ते की सफलता की बुनियाद होती है।

दिल करता है तुम्हें अपनी बाहों में भर लूं,
तुम्हें टेडी बियर बनाकर हमेशा अपने पास रख लूं।
Happy Teddy day 2022

दिल तड़पता है इस जमाने से, आ भी जाहो टेडी डे के बहाने से
बन गए दोस्त भी दुश्मन मेरे, इक तेरे पास आने से।
Happy Teddy day 2022

भेज रहा हूं टेडी प्यार से, रखना तुम इसे संभाल कर
मोहब्बत अगर है तो भेज तो तुम भी एक टेडी प्यार से।
Happy Teddy day 2022

आजकल हम हर टेडी को देखकर मुस्कुराते हैं
कैसे बताएं तुम्हें अब हर टेडी में तुम्हीं नजर आते हो।
Happy Teddy day 2022

जानते है वो फिर भी अनजान बनते हैं..
इसी तरह वो हमे परेशान करते हैं..
पूछते है हमसे की आपको क्या पसंद है..
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं।
Happy Teddy day 2022

जानें टेडी बियर के रंगों का राज
इस दिन अपने पार्टनर को टेडी देने से पहले इसके रंगों के बारे में भी जरूर जान लेना लेना चाहिए, क्योंकि टेडी बियर यूं तो एक बेहद प्यार तोहफा होता है, लेकिन इसके हर रंग का मतलब अपने आप में अनोखा होता है।

रेड टेडी (Red teddy)
लाल टेडी देकर आप अपने पार्टनर को समझा सकते है कि आप उनसे कितना प्यार करते है। अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए यह सबसे अच्छा रंग है।

येलो टेडी (Yellow Teddy)
पीले रंग का टेडी बियर देने का मतलब समझा जाता है कि आप उनसे रिश्ता तोड़ना चाहते हैं और अब आगे अपने रिश्ते को साथ लेकर नहीं चलना चाहते। पीला टैडी देने से पहले एक बार सोच लें।

सफेद टेडी (White Teddy )
कई लोग बहुत अच्छे दोस्त होते हैं लेकिन रिलेशनशिप में रहना पसंद नहीं करते हैं। टेडी डे के दिन सफेद रंग का टेडी देने का मतलब समझा जाता है कि वह आपसे प्यार नहीं करते लेकिन वो आपके दोस्त बने रहना चाहते हैं।

ब्लू टेडी (Blue teddy)
नीले रंग का टेडी यह दिखाता है कि आपका प्यार सामने वाले के लिए कितना गहरा है। आप अपने पार्टनर को नीले रंग का टेडी बियर देकर उन्हें दिल की बात कह सकते है।

पिंक टेडी (Pink teddy)
गुलाबी रंग का टेडी तो हर किसी को पसंद होता है, खासकर लड़कियों को। लेकिन जब आप अपने प्रपोजल का जवाब लेना चाहते हों, तो गुलाबी रंग का टेडी गिफ्ट कर सकते हैं। अगर सामने वाला उसे एक्सेप्ट करता है, तो इसका मतलब है कि आपका काम बन चुका है।

ब्लैक टेडी (‍Black Teddy)
काले रंग का टेडी देना माना जाता है कि सामने वाला इंसान आपको पसंद नहीं करता। अगर आपने उन्हें प्रपोज किया है कि तो वह इस कलर का टैडी देकर आपके प्रपोजल को रिजेक्ट कर रहा है।

जाने क्यों मनाया जाता है टेडी डे?
जानकारी के अनुसार, टेडी डे का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर ‘टेडी’ रूजवेल्ट के नाम पर है। एक बार वे भालू का शिकार करने गए थे, लेकिन उसकी मासूमियत देखकर उन्होंने उस पर गोली नहीं चलाई और उसके बाद उन्होंने जानवरों को न मारने का फैसला किया। उनके फैसले का सम्मान करने के लिए एक प्यारा सा टेडी / सॉफ्ट टॉय बनाया गया था। बताया जाता है कि 15 फरवरी 1903 को न्यूयॉर्क के कैंडी स्टोर के मालिक मॉरिस मिचटॉम ने सबसे पहले आधिकारिक तौर पर टेडी बियर बनाया था।

ये भी पढ़ें..

Chocolate Day 2022: अपने पार्टनर को चॉकलेट देकर रिश्तों में घोलें मिठास

Propose Day 2022 : कहना है आज तुमसे ये पहली बार….शायराना अंदाज में करें इश्क का इजहार

Rose Day 2022: ये गुलाब नहीं आसां…बस इतना समझ लीजिए, हर रंग अनोखा है

 

 

संबंधित समाचार