हरदोई: मतदाता पहचान पत्र का वितरण बना डाक विभाग के गले की हड्डी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर आईडी कार्ड का वितरण डाक विभाग के लिए गले की फांस बना हुआ है कारण यह है कि स्पीड पोस्ट के द्वारा जारी किए गए मतदाता पहचान पत्रों को मतदाता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अब डाक विभाग के चंद पोस्टमैनो के कंधों पर है। लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत …

हरदोई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर आईडी कार्ड का वितरण डाक विभाग के लिए गले की फांस बना हुआ है कारण यह है कि स्पीड पोस्ट के द्वारा जारी किए गए मतदाता पहचान पत्रों को मतदाता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अब डाक विभाग के चंद पोस्टमैनो के कंधों पर है।

लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि इन मतदाता पहचान पत्रों के लिफाफे पर पता अधूरा होने के कारण डाक विभाग के कर्मचारी बेहद परेशान हैं हालत यह है कि डाक विभाग के कर्मचारी देर शाम तक वितरण के लिए प्रयासरत रहते हैं साथ ही रविवार को भी इन रजिस्टर्ड पत्रों को वितरण के लिए अपना समय जाया करते हैं।

लेकिन इन रजिस्टर्ड पत्रों पर निर्वाचन नामावली के अनुसार पते लिखे हुए हैं क्योंकि पोस्टल एड्रेस और मतदाता पहचान पत्र के एड्रेस में भिन्नता होती है एड्रेस में लोकेशन की तो बात ही अलग है जब एड्रेस ही सही नहीं लिखा है तो लोकेशन क्या पड़ी होगी। इसलिए पूछने पर भी लोग प्राप्तकर्ता का सही पता बताने मैं असमर्थ रहते हैं।

उधर इन रजिस्टर्ड पत्रों के वितरण को लेकर डाक विभाग के अधिकारियों का दबाव कर्मचारियों पर बढ़ता जा रहा है जिससे कर्मचारी बेहद परेशान और तनाव में हैं कई कर्मचारियों ने बताया कि पूरा प्रयास करने के बावजूद भी प्राप्तकर्ता के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती है तो उनके पास केवल वापसी का ही विकल्प बचता है। गांव में भी ग्रामीण प्राप्तकर्ता के बारे में नहीं बता पाते हैं।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: अवैध वसूली करने पर शिक्षकों ने बाबू को घेरा, हंगामा

संबंधित समाचार