बरेली: वाहन गए चुनाव ड्यूटी में, यात्री पैदल ही यात्रा करने को मजबूर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 9 जिलों में वोटिंग हो रही है। जिसमें सिर्फ बरेली जिले में भी सुबह 7:00 बजे से लगातार वोटिंग चल रही है। अधिकांश रोडवेज बसें समेत अन्य वाहनों के चुनाव ड्यूटी में चले जाने की वजह से पिछले कई दिनों से यात्रियों को लगातार दिक्कतों …

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 9 जिलों में वोटिंग हो रही है। जिसमें सिर्फ बरेली जिले में भी सुबह 7:00 बजे से लगातार वोटिंग चल रही है।

अधिकांश रोडवेज बसें समेत अन्य वाहनों के चुनाव ड्यूटी में चले जाने की वजह से पिछले कई दिनों से यात्रियों को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वोटिंग वाले दिन यानी सोमवार को हालात ये हो गए कि कई यात्री वाहन न मिलने की वजह से पैदल ही अपने गंतव्य के लिए निकल पड़े।

शाहजहांपुर जाना था, न ऑटो मिला न बस
यात्रियों का कहना था कि उन्हें शाहजहांपुर के लिए जाना है। मगर न उन्हें कोई ऑटो मिला नहीं बस जिसकी वजह से उन्हें पैदल ही अपने गंतव्य के लिए जाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि एक बस मिली थी मगर वह भी उन्हें बस अड्डे की जगह बीच में छोड़कर चली गई है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: सुबह से पोलिंग बूथ पर जुटने लगी भीड़, वोटरों के उत्साह के साथ अव्यवस्थाएं भी दिखीं

संबंधित समाचार