Valentine Day : तू है, मेरा ये संसार, मैं और मेरा प्यार सारा…तेरे लिए

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जूही/अमृत विचार। ये जिंदगी चल तो रही थी, लेकिन तेरे आने से मैने जीना शुरू किया…’ कुछ ऐसी ही दास्तां है गौरव और निधि की। दोनों की लव स्टोरी भी दिलचस्प है। ट्यूशन में साथ पढ़े-बढ़े गौरव और निधि पढ़ाई में ही रमे रहते थे। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई। दोस्ती उम्र बढ़ने …

जूही/अमृत विचार। ये जिंदगी चल तो रही थी, लेकिन तेरे आने से मैने जीना शुरू किया…’ कुछ ऐसी ही दास्तां है गौरव और निधि की। दोनों की लव स्टोरी भी दिलचस्प है। ट्यूशन में साथ पढ़े-बढ़े गौरव और निधि पढ़ाई में ही रमे रहते थे। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई। दोस्ती उम्र बढ़ने के साथ ही प्यार में बदलती चली गई। आज दोनों एक साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। निधि मेकअप आर्टिस्ट हैं। जबकि गौरव चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) हैं। वैलेंटाइन डे आता है तो वो मोहब्बत के लम्हे फिर ताजा हो जाते हैं।

निधि बताती हैं कि भले ही शादी को 18 साल हो गए, लेकिन आज भी उनके लिए हर वैलेंटाइन नईं यादें और जज्बात लेकर आता है। इस वैलेंटाइन को भी खास तरीके से मनाने के लिए निधि ने तैयारी कर ली है। निधि बताती है कि घर में शादी की बात चल रही थी। मैंने घर वालों को गौरव के बारे में बताया। घरवाले जब उससे मिले तो उन्हें भी गौरव काफी पसंद आए। परिवार की सहमति से 17 अप्रैल 2004 को गौरव और निधि ताउम्र के लिए एक हो गए।

गौरव और निधि

यादगार लम्हा
चार अगस्त 1997 का दिन निधि की लव स्टोरी का यादगार लम्हा रहा है। निधि बताती हैं कि उस समय वह रिक्शे से घर जाया करती थी। एक रोज गौरव रिक्शे वाले को पैसे देने लगे। इस पर उन्होंने इनकार किया तो गौरव ने नोट के दो हिस्से कर आपस में बांट दिए। जिसे आज भी संभाल कर रखा हुआ।

पहली मुलाकात
वह बताती हैं कि पहली मुलाकात कजन की शादी में हुई थी। एक ही कोचिंग में पढ़ रहे निधि और गौरव धीरे-धीरे एक दूसरे से अपनी बातचीत साझा करने लगे। एक दिन अचानक गौरव ने निधि को प्रपोज किया तो निधि की खुशी का ठिकाना न रहा।

ये भी पढ़ें : Valentine Week : मेरे प्यार की उमर हो इतनी सनम…

संबंधित समाचार