अयोध्या: सात मार्च से चलेगा इंद्रधनुष अभियान, तैयारी शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। जनपद में दस जानलेवा बीमारियों से रोकथाम के लिए टीकाकरण से वंचित बच्चों को सात मार्च से मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत टीके लगाये जाएंगे। शासन से अभियान शुरू करने की डेट आने के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी हैं। इसके लिए सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के …

अयोध्या। जनपद में दस जानलेवा बीमारियों से रोकथाम के लिए टीकाकरण से वंचित बच्चों को सात मार्च से मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत टीके लगाये जाएंगे। शासन से अभियान शुरू करने की डेट आने के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी हैं। इसके लिए सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं।

पिछले पांच छह माह से कोरोना के कारण मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण से वंचित बच्चों को टीके नहीं लगाये जा रहे हैं। अब शासन ने कोरोना संक्रमण कम होने के बाद मिशन इंद्रधनुष अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। अभियान सात मार्च से शुरू करने का फैसला लिया गया है। यह अभियान एक सप्ताह चलेगा। इसमें दस जानलेवा बीमारियों से रोकथाम के लिए टीकाकरण से वंचित बच्चों को खोजकर टीके लगाये जाएंगे।

सीएमओ डॉ अजय राजा ने बताया कि टीकाकरण से वंचित बच्चों को मिशन इंद्रधनुष के तहत टीके लगाये जाएंगे। सात मार्च से जिले में अभियान शुरू होगा। जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी सीएचसी पीएचसी को निर्देश दिए गए हैं। सभी से कार्ययोजना बना कर एक मार्च तक देने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़े-अयोध्या: माघ पूर्णिमा पर सरयू नदी के तट पर श्रद्धालुओं की उमड़ी आस्था

संबंधित समाचार