सोमालिया की राजधानी के बाहर अल-शबाब के हमले में छह की मौत, 16 घायल
नैरोबी। सोमालिया की राजधानी के बाहरी इलाके में अल-शबाब चरमपंथी संगठन के आतंकियों द्वारा बुधवार को किये गए हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। सोमालिया की सरकार ने कहा कि सुबह हुए हमले में मोगादिशु के बाहर स्थित पुलिस की चौकियों को …
नैरोबी। सोमालिया की राजधानी के बाहरी इलाके में अल-शबाब चरमपंथी संगठन के आतंकियों द्वारा बुधवार को किये गए हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सोमालिया की सरकार ने कहा कि सुबह हुए हमले में मोगादिशु के बाहर स्थित पुलिस की चौकियों को निशाना बनाया गया। अल-कायदा से जुड़ा संगठन अल-शबाब मोगादिशु को निशाना बनाता रहा है तथा संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों ने चेताया है कि यह समूह सोमालिया के वर्तमान चुनावी संकट का फायदा उठाकर और हमले कर सकता है। देश में चुनाव में एक साल से अधिक समय से विलंब हो रहा है।
