यूपी चुनाव: जयंत चौधरी ने कहा- चौ. चरण सिंह ने किया था राष्ट्र पुलिस आयोग का निर्माण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मेरठ/ हाथरस। राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा पुलिसकर्मियों को गर्व होना चाहिए। चौ. चरण सिंह ने राष्ट्र पुलिस आयोग का निर्माण किया था। सरकार बनने के एक सप्ताह में एक छुट्टी, भत्ता में जो कटौती की है, उसे खत्म करेंगे। चौ. अजित सिंह ने भर्ती कराई थी। हमारी सरकार बनने पर …

मेरठ/ हाथरस। राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा पुलिसकर्मियों को गर्व होना चाहिए। चौ. चरण सिंह ने राष्ट्र पुलिस आयोग का निर्माण किया था। सरकार बनने के एक सप्ताह में एक छुट्टी, भत्ता में जो कटौती की है, उसे खत्म करेंगे। चौ. अजित सिंह ने भर्ती कराई थी। हमारी सरकार बनने पर गृह जनपद में भर्ती प्रकि्रया कराई जाएगी ताकि खर्चा न हो। पूरे पांच साल महंगी बिजली झेली। अब गंठबंधन की सरकार 300 यूनिट फ्री देगी।

हमारे फैसला लेते ही बीजेपी वाले भी बिजली-बिजली करने लगे हैं। जंयंत ने कहा उन्‍होंने कहा मोदी जी ठपली अच्छी बताते हैं, बांसुरी अच्छी बजाते हैं, लेकिन जनता अब उनके इशारे पर नाच नहीं रही। वह पाकिस्तान के नाम पर वोट लेना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं दे रहे। रालोद अध्‍यक्ष जयंत चौधरी गुरुवार को जनपद हाथरस की सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के छावीमिया बाग में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: कोरोना संक्रमण का खतरा घटते ही रामलला के दर्शन को बढ़ने लगा भक्तों का हुजूम

संबंधित समाचार