बाराबंकी: पूर्व विधायक राज लक्ष्मी वर्मा ने कांग्रेस को दिया झटका, सपा में हुईं शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है। जिले में 27 फरवरी को मतदान होने जा रहा है। ऐन चुनाव के वक्त पूर्व विधायक राजरानी रावत ने कांग्रेस पार्टी को करारा झटका दिया है। उन्होंने गुरुवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। वे रामनगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट की प्रबल …

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है। जिले में 27 फरवरी को मतदान होने जा रहा है। ऐन चुनाव के वक्त पूर्व विधायक राजरानी रावत ने कांग्रेस पार्टी को करारा झटका दिया है। उन्होंने गुरुवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। वे रामनगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट की प्रबल दावेदार थीं ।

पूर्व में भारतीय जनता पार्टी से रामनगर की दो बार की विधायक राजलक्ष्मी वर्मा ने गुरुवार समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान सपा के एमएलसी राजेश यादव भी मौजूद रहे। सपा में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक राजलक्ष्मी वर्मा ने कहा कि कांग्रेस में मेरा मन घुटने लगा था।

यह भी पढ़ें: अमरोहा: लावण्या सुसाइड केस: ABVP कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु सरकार का फूंका पुतला

संबंधित समाचार