जमीनी विवाद को लेकर जेठ ने कर दी कोटेदार नाजिया बेगम की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, पीलीभीत। कोटेदार नाजिया बेगम की हत्या जमीन को लेकर चल रहे पुराने विवाद में उसके सगे जेठ ने की थी। कई दिनों तक चली छानबीन के बाद अमरिया पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया। नामजद आरोपी जेठ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि अन्य आरोपियों की संलिप्तता का …

अमृत विचार, पीलीभीत। कोटेदार नाजिया बेगम की हत्या जमीन को लेकर चल रहे पुराने विवाद में उसके सगे जेठ ने की थी। कई दिनों तक चली छानबीन के बाद अमरिया पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया।

नामजद आरोपी जेठ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि अन्य आरोपियों की संलिप्तता का पता लगाने के लिए जांच जारी है। अमरिया थाना क्षेत्र के तिरकुनिया नसीर गांव निवासी 35 वर्षीय कोटेदार नाजिया बेगम पत्नी स्वर्गीय नौशाद की तेरह फरवरी की रात गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस की तीन टीम हत्याकांड के खुलासे में लगी हुईं थी।

सुरागरसी के दौरान पुलिस को पता चला कि जेठ से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने जेठ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और मामले का खुलासा कर शुक्रवार को जेठ को जेल भेज दिया गया।

अन्य तीन नामजद आरोपियों को भी अभी पुलिस की ओर से क्लीन चिट नहीं दी गई है। तीनो की संलिप्तता को लेकर जांच जारी है। सीओ सदर लल्लन सिंह ने बताया कि जेठ ने ही जमीन के विवाद को लेकर कोटेदार की हत्या कर दी थी।

उसे जेल भेज दिया है। इसमें किसी अन्य की संलिप्तता प्रकाश में आती है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए विवेचना कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: लेखाधिकारी की शादी में गए अफसर, नगर निगम में पसरा सन्नाटा

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे