तीन स्कूल के छात्रों समेत 10 लोग कोरोना पॉजिटिव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, पीलीभीत। कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के बाद भी संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को एक प्राइवेट कॉलेज में तीन छात्रों समेत 10 नए कोरोना पॉजिटिव निकले। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों को तलाश कर उन्हें होम आइसोलेट कर दिया है। इधर कॉलेज में …

अमृत विचार, पीलीभीत। कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के बाद भी संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को एक प्राइवेट कॉलेज में तीन छात्रों समेत 10 नए कोरोना पॉजिटिव निकले। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों को तलाश कर उन्हें होम आइसोलेट कर दिया है।

इधर कॉलेज में छात्रों के संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कॉलेज में सैनिटाइजेशन करने के साथ संक्रमित छात्रों के संपर्क में आने वाले अन्य छात्र-छात्राओं के सैंपल लेकर जांच को भेजे हैं। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 1853 के पार हो गया है, तो वहीं एक्टिव केस की संख्या 82 रह गई है।

शुक्रवार को बीएसएल लैब से आई जांच रिपोर्ट में मरौरी ब्लॉक के लाल बहादुर शास्त्री पब्लिक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले दो छात्र और एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव निकली है। इन तीनों संक्रमितों की जांच 15 फरवरी को हुई थी। रिपोर्ट आने के बाद न्यूरिया सीएचसी के एमओआईसी डॉ. एच अंसारी के नेतृत्व में काम कर रही टीम ने संक्रमित बच्चों को ट्रेस करने के बाद उन्हें होम आइसोलेट कर दिया।

इधर कॉलेज को भी सैनिटाइज करने के साथ ही उनके संपर्क में आने वाले बच्चों और शिक्षकों के करीब 15 सैंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं। इसके अलावा मरौरी ब्लॉक के गांव रायपुर में भी एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। रिपोर्ट में शहर के पंजाब एंड सिंध बैंक में कार्यरत कर्मचारी, अमरिया ब्लॉक के गांव सैजना, बरखेड़ा के गांव गुलेड़ा, परेवा, जगतपुर में एक-एक कोरोना पॉजिटिव निकले।

ललौरीखेड़ा ब्लॉक के दुर्गा कॉलोनी निवासी 15 वर्षीय मासूम भी कोरोना पॉजिटिव निकली है। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही संपर्क में आने वालों की भी जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें-

अयोध्या: तीन दिन की छुट्टी लेकर चार माह से गायब दो सिपाही अब हुए निलंबित, पुलिस लाइन में थे तैनात

संबंधित समाचार