बरेली: दवाओं की नहीं होगी किल्लत, क्यारा में बनेगा ड्रग वेयर हाउस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। सरकारी अस्पताल मानव संसाधनों के संकट से जूझ रहा है। अगर मरीज को अस्पताल में डॉक्टर का परामर्श मिल जाता है तो कई बार उसे दवाओं के लिए परेशान होना पड़ता है लेकिन अब मरीजों की समस्या का समाधान जल्द होने वाला है। उप्र मेडिकल कॉरपोरेशन से स्वास्थ्य विभाग को मुहैया कराई …

बरेली, अमृत विचार। सरकारी अस्पताल मानव संसाधनों के संकट से जूझ रहा है। अगर मरीज को अस्पताल में डॉक्टर का परामर्श मिल जाता है तो कई बार उसे दवाओं के लिए परेशान होना पड़ता है लेकिन अब मरीजों की समस्या का समाधान जल्द होने वाला है। उप्र मेडिकल कॉरपोरेशन से स्वास्थ्य विभाग को मुहैया कराई गईं दवाओं को स्टोर करने के लिए अब देहात क्षेत्र के क्यारा ब्लॉक में वेयर हाउस का निर्माण कराया जाएगा। जिसकी कवायद विभाग की ओर से शुरू कर दी गई है।

निजी अस्पतालों की तुलना में सरकारी अस्पतालों में अधिकांश मरीजों का जमावड़ा रहता है। जिस कारण यहां जीवन रक्षक दवाओं की किल्लत होना आम बात है। अब वेयर हाउस बन जाने से उप्र मेडिकल कॉरपोरेशन में दवाओं के स्टोर करने की क्षमता बढ़ जाएगी। एडी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी कार्यालय के पास बने सीएमएसडी स्टोर के अलावा ड्रग वेयर हाउस में भी दवाओं का भंडारण किया जाएगा।

अगले माह से शुरू होगा निर्माण
एसीएमओ प्रशासन डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि शासन से ड्रग वेयर हाउस स्थापित करना का आदेश मिल गया है। क्यारा ब्लॉक में इसका निर्माण शुरू कराने के लिए भूमि तलाश कर अगले माह से राज्य निर्माण निगम से काम शुरू करने का आदेश जारी कर दिया जाएगा।

संबंधित समाचार