शाहजहांपुर: दोस्त के साथ बाइक से घर जा रहे युवक को मारी गोली
शाहजहांपुर,अमृत विचार। घंटाघर के पास खंडेलवाल वाली गली में कुछ लोगों ने दोस्त के साथ बाइक से घर जा रहे युवक को पीछे से गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में शहर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि हमलावरों ने घायल के घर पर भी …
शाहजहांपुर,अमृत विचार। घंटाघर के पास खंडेलवाल वाली गली में कुछ लोगों ने दोस्त के साथ बाइक से घर जा रहे युवक को पीछे से गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में शहर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि हमलावरों ने घायल के घर पर भी जाकर फायरिंग की।
घायल के पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है। जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। थाना सदर क्षेत्र के मोहल्ला तारीन टिकली निवासी रशीद अहमद ने बताया कि 22 वर्षीय पुत्र हारून शनिवार रात करीब 9:30 बजे मोहल्ला अंटा निवासी अपने दोस्त बहाब के साथ घर लौट रहा था।
तभी खंडेलवाल वाली गली में पीछे से दो बाइक पर सवार पांच लोग आ गए, जिनमें एक बाइक पर चौक कोतवाली के मोहल्ला खलील शर्की निवासी मलिक दानिश, मोहल्ला ककरा निवासी अयान, दूसरी बाइक पर तीन अज्ञात लोग थे, सभी के हाथ में तमंचे थे, उन लोगों ने जान से मारने की नीयत से बेटे हारून पर फायर कर दिए, आरोप लगाया कि मलिक दानिश ने पीछे से हारून के पीठ में गोली मार दी।
इस घटना के बाद बहाब ने हमलावरों से बचने के लिए घर तारीन टिकली के लिए बाइक तेजी से दौड़ा दी। रशीद ने बताया कि हमलावरों ने हारून और बहाब का पीछा करने के साथ ही चिल्लाकर कहा कि मेरा नाम मलिक दानिश है।
बहाब बेटे को बाइक पर घायल अवस्था में लेकर जैसे ही घर पहुंचा, तभी पीछे से हमलावर भी आ गए और फायरिंग शुरू कर दी। इस पर दूसरे बेटे रमीज व रानू ने छत से देखकर शोर मचाया तो हमलावर तमंचे लहराते हुए पूरब की ओर भाग गए।
एक दिन पहले हारून को मिली थी धमकी
रशीद ने बताया कि बेटे हारून को शुक्रवार को मलिक दानिश ने घंटाघर के पास रोक लिया था और मारपीट करने के साथ ही 24 घंटे के अंदर जान से मारने की धमकी दी थी। क्योंकि इससे पहले 11 फरवरी को बरेली मोड़ पर मलिक दानिश से टक्कर हो जाने की वजह से झगड़ा हो गया था।
तहरीर के आधार पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है लेकिन प्रथम दृष्टतया मामला संदिग्ध लग रहा है, कब्रिस्तान पर कब्जे को लेकर भी बाते सामने आ रही हैं। घटना की गहराई से जांच की जा रही है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
धर्मेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर सदर बाजार
ये भी पढ़ें-
लखीमपुर खीरी: भाजपा की डबल इंजन सरकार के एक हाथ में विकास तो दूसरा बुलडोजर की स्टेरिंग पर-योगी
