Gangubai Kathiawadi: धनाश्री वर्मा ने ‘गंगूबाई’ के लुक में जीता फैंस का दिल, शेयर की VIDEO
मुंबई। आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लेटेस्ट गाने ढोलिड़ा पर कई सेलेब्स वीडियो बना रहे हैं। इसके साथ ही आए दिन फिल्म के गानों और डायलॉग पर रील्स वीडियोज बन रहे है। इसी बीच आलिया को कॉपी करते हुए क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा भी दिखीं। धनाश्री वर्मा ने आलिया …
मुंबई। आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लेटेस्ट गाने ढोलिड़ा पर कई सेलेब्स वीडियो बना रहे हैं। इसके साथ ही आए दिन फिल्म के गानों और डायलॉग पर रील्स वीडियोज बन रहे है। इसी बीच आलिया को कॉपी करते हुए क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा भी दिखीं।
धनाश्री वर्मा ने आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के गाने ढोलिड़ा पर जबरदस्त डांस करते हुए वीडियो पोस्ट किया है। धनाश्री, आलिया की तरह साड़ी, गजरा और मेकअप किए हुए दिख रही है। वो उन्हें कॉपी करते हुए कमाल का डांस कर रही है। उनके एक्सप्रेशन भी गजब का है. वीडियो पर खूब सारे रिएक्शन मिले।
पढ़ें- माथे पर बिंदी, कानों में झुमके…रेड साड़ी में सुहाना खान का कातिलाना अंदाज, फैंस बोले- गॉर्जियस
