लखीमपुर-खीरी: चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी फोर्स उपद्रवियों पर तत्काल होगी कड़ी कार्रवाई
लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। अर्द्धसैनिक बल के 9500 जवानों के साथ ही दो कंपनी पीएसी, 975 इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, 8303 पुलिस के जवान और 5600 होमगार्डों को तैनात किया गया है। एसपी ने कहीं पर भी उपद्रव करने वालों पर …
लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। अर्द्धसैनिक बल के 9500 जवानों के साथ ही दो कंपनी पीएसी, 975 इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, 8303 पुलिस के जवान और 5600 होमगार्डों को तैनात किया गया है। एसपी ने कहीं पर भी उपद्रव करने वालों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने के निर्देश भी जवानों को दिए हैं।
एसपी संजीव सुमन ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस भ्रमणशील रहकर चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर प्रर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त सेक्टर मोबाइल, जोनल मोबाइल, कल्सटर मोबाइल आदि भ्रमणशील रहकर निगरानी रखेगी।
इसके अलावा विशेष सुरक्षा दल का भी गठन किया गया है, जिन्हें चुनाव में उपद्रव करने वालों के साथ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा खुफिया पुलिस बल को भी लगाया गया है, जो गोपनीय रूप से सभी पर नजर रखेंगे। विभिन्न स्थानों पर सर्विलांस कैमरे भी लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से पुलिस प्रत्येक गतिविधि पर नजर रख रही है।
सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस व पीएसी लगातार रूट मार्च कर लोगों को सुरक्षा का जहां अहसास करा रही है। वहीं खुराफातियों को पुलिस हर तरह से निपटने का संदेश भी दे रही है। उन्होंने बताया कि अब तक हिंसा फैलाने वाले, झगड़ा-लड़ाई व मारपीट करने वाले कई उपद्रवियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
चुनाव के दिन यदि किसी भी प्रत्याशी, उनके समर्थकों ने कोई भी गड़बड़ी या अराजकता फैलाने का प्रयास किया तो उसे तत्काल गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें-
लखीमपुर खीरी: डीएम ने कक्षा पांच की छात्रा विधि को बनाया स्वीप बाल एंबेसडर
