बाराबंकी: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पहुंचे संत कबीर आश्रम, निष्ठा साहब का लिया आशीर्वाद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। स्थानीय संत कबीर अध्यात्म संस्थान विशालनगर (मुंजापुर) में चल रहे सत्संग में मंगलवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहुंचकर संत कबीर को नमन किया। सोमवार को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने यहां पहुंच कर संत कबीर को नमन किया था। संत कबीर अध्यात्म संस्थान में इन दिनों विशाल सत्संग का …

बाराबंकी। स्थानीय संत कबीर अध्यात्म संस्थान विशालनगर (मुंजापुर) में चल रहे सत्संग में मंगलवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहुंचकर संत कबीर को नमन किया। सोमवार को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने यहां पहुंच कर संत कबीर को नमन किया था।

संत कबीर अध्यात्म संस्थान में इन दिनों विशाल सत्संग का कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें अति विशिष्ट अतिथि प्रदीप शिरकत कर रहे हैं। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं का आना जारी है। मंगलवार को यहां पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि संत कबीर अध्यात्मिक साधना और सामाजिक एकता के प्रतीक थे। हिंदू मुस्लिम दोनों संप्रदाय के लोग उन्हें मानते थे। उन्होंने पूरी दुनिया को सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया। उनके गाए हुए भजन एक- एक पंक्तियां आधुनिक जीवन को नया संदेश देती हैं।

उन्होंने संस्थान में संत विशालदेव व प्रेम साहेब के दर्शन किए और संत निष्ठा साहब से आशीर्वाद लिया। गुरु निष्ठा साहेब ने उन्हें तिलक चन्दन एव गुलदस्ता भेंट किया।

इस मौके पर संत तत्पर साहेब,अमर साहेब, प्रेम दास महाराज, डॉक्टर एलके सैनी, वैभव चतुर्वेदी, डाक्टर कृष्ण नन्द सिंह, वासूदेव वर्मा,बिजय बहादुर वर्मा प्रधान,ब्रदी उपाध्याय, सन्तोष कुमार वर्मा, आज्ञा राम यादव,राम कुशल तिवारी, नागेश कुमार वर्मा, संत शेखर,इन्देश वर्मा,सफरुल खान, मोहम्मद आलम, मृत्युंजय वर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, उम्मेद सिंह सहित  संस्थान के अध्यक्ष आलोक दास, निष्ठा साहेब, कृपा साहेब,अमर साहेब आदि मौजूद थे।

पढ़ें- टनकपुर मैक्स दुर्घटना: प्रधानमंत्री मोदी ने जाहिर की शोक संवेदना, मृतक के परिजन को दो लाख, घायलों के 50 हजार मुआवजा

संबंधित समाचार