मुरादाबाद : पोस्टर प्रतियोगिता में गौरी और मनीषा ने मारी बाजी, सम्मानित
मुरादाबाद/अमृत विचार।आरएसडी अकादमी में स्काउटिंग व गाइडिंग के संस्थापक का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान रेंजर्स टीमों ने केक काटा।आरएसडी के निदेशक डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि ब्राउन से दीप नामक स्थान पर 20 स्काउट्स को लेकर स्काउटिंग का पहला शिविर लगा था। निदेशिका जी कुमार ने कहा कि स्काउट के नियम व्यक्तित्व को …
मुरादाबाद/अमृत विचार।आरएसडी अकादमी में स्काउटिंग व गाइडिंग के संस्थापक का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान रेंजर्स टीमों ने केक काटा।आरएसडी के निदेशक डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि ब्राउन से दीप नामक स्थान पर 20 स्काउट्स को लेकर स्काउटिंग का पहला शिविर लगा था।
निदेशिका जी कुमार ने कहा कि स्काउट के नियम व्यक्तित्व को निखारते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी द्वारा पौधरोपण किया गया। डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि स्काउट एक विश्व समाज सेवा समूह का बड़ा ग्रुप है। जिसकी नीव लेडी बेडेन पावेल व लॉर्ड बेडेन पावेल ने रखी थी। कार्यक्रम का संचालन कुमारी सुखरानी ने किया।
प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में पोस्टर प्रतियोगिता भी कराई गई। इसमें प्रथम गौरी, दूसरा मनीषा व तृतीय स्थान स्वाति ने हासिल किया। रोवर्स रेंजर्स में मुस्कान रही। बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया गया। मौके पर डॉ. संजय मेहरोत्रा, मुकुल सक्सेना, अंजू सुखीजा, ज्योति पाठक, निधि सिंह, रितेश पाल, मंजू शर्मा आदि रहे।
