नैनीताल: गाड़ी बैक करने पर हुआ विवाद, अधिवक्ता ने युवक को पीटा
नैनीताल, अमृत विचार। मल्लीताल क्षेत्र में वाहन बैक करने को लेकर वाहन चालक व अधिवक्ता के बीच कहासुनी हो गई। जिस पर गुस्साए अधिवक्ता ने युवक के साथ हाथापाई कर दी। चोटिल युवक का अस्पताल में उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, मल्लीताल निवासी अल्ताफ मंगलवार को आयकर कार्यालय के …
नैनीताल, अमृत विचार। मल्लीताल क्षेत्र में वाहन बैक करने को लेकर वाहन चालक व अधिवक्ता के बीच कहासुनी हो गई। जिस पर गुस्साए अधिवक्ता ने युवक के साथ हाथापाई कर दी। चोटिल युवक का अस्पताल में उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, मल्लीताल निवासी अल्ताफ मंगलवार को आयकर कार्यालय के पास वाहन बैक कर रहा था। वाहन बैक करने को लेकर अधिवक्ता से युवक की कहासुनी हो गई। इस पर अधिवक्ता ने युवक से मारपीट कर दी। जिससे युवक चोटिल हो गया। बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के बाद युवक को घर भेज दिया गया है। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि मारपीट में युवक के चोटिल होने की सूचना कोतवाली आई है। शिकायत मिलने पर कारवाई की जाएगी।
