यूपी चुनाव 2022: अखिलेश ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार ‘डबल’ हुआ
बलरामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज शनिवार को छठे चरण में होने वाले मतदान के प्रचार के लिए सूबे के बलरामपुर जिले में पहुंचे है। जहां वो बड़ा परेड ग्राउंड में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा किया। चुनावी सभा को संबोधित करते …
बलरामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज शनिवार को छठे चरण में होने वाले मतदान के प्रचार के लिए सूबे के बलरामपुर जिले में पहुंचे है। जहां वो बड़ा परेड ग्राउंड में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा किया।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि पहले चरण से सपा-गठबंधन ने बड़ी बढ़त बना ली है। कई जिलों में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा। छठें चरण में बलरामपुर के लोग भाजपा का खाता नहीं खुलने देंगे। बलरामपुर के लोग डबल इंजन सरकार की झूठ की पटरी को उखाड़ फेंक देंगे। 2017 से भाजपा की डबल इंजन सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार और अन्याय डबल हुआ है।
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा, कोरोना महामारी आने पर लोगों को दवा के लिए तरसना पड़ा। अस्पताल में बिस्तर में ऑक्सीजन ना मिलने से लोगों की जान चली गई। हजारों लोगों की मौत हुई लेकिन सरकार सही आंकड़ा नहीं बता पाई है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष आसाराम निषाद को मिले गनर
