रायबरेली: ‘पीली साड़ी’ के बाद अब ‘काली साड़ी’ वाली हुई वायरल, चर्चा का विषय बनी चुनाव अधिकारी प्रीति शुक्ला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। इस बार विधानसभा चुनाव में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। विधानसभा चुनाव के बीच खूब हुई वायरल ‘पीली साड़ी’ वाली एक महिला पोलिंग अफसर रीना द्विवेदी के बाद रायबरेली में काली साड़ी वाली मैडम सोसल मीडया की सुर्खियों में हैं। पांचवें चरण में होने वाले चुनाव के तहत प्रीति शुक्ला की ड्यूटी …

रायबरेली। इस बार विधानसभा चुनाव में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। विधानसभा चुनाव के बीच खूब हुई वायरल ‘पीली साड़ी’ वाली एक महिला पोलिंग अफसर रीना द्विवेदी के बाद रायबरेली में काली साड़ी वाली मैडम सोसल मीडया की सुर्खियों में हैं। पांचवें चरण में होने वाले चुनाव के तहत प्रीति शुक्ला की ड्यूटी सलोन में लगी है हालांकि पहले इनकी ड्यूटी रिज़र्व में थी उन्होंने खुद ड्यूटी करने की इच्छा जाहिर की थी, बाद में उनकी ड्यूटी नसीराबाद के एक बूथ पर लगाई गई है।

आंखों पर ब्लैक चस्मा पहने हुईं पेशे से टीचर प्रीति की तस्वीर सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल होने लगी है। प्रीति का कहना है कि चुनाव ड्यूटी मेरे लिए लोकतंत्र की सेवा है का माध्यम है अपने ड्रेस सेंस के बारे में वह कहती हैं कि शिक्षिका होने के नाते हर काम वह पूरी एनर्जी के साथ करती हैं।

चुनाव ड्यूटी में भी वह पूरी एनर्जी के साथ जा रही हैं। इससे पहले लोकसभा चुनाव करवाई है सोसल मीडिया की स्टार भी कह सकते है इस बार विधानसभा चुनाव में ‘काली साड़ी’ वाली एक महिला पोलिंग अफसर कुछ अलग लुक में नजर आईं थी। मीडिया के खास बातचीत में कहा कि वह किसी एक ड्रेसिंग सेंस में बंधी हुई नहींहैं। वह हर तरह की ड्रेस और फैशन को फॉलो करती हैं। काम के साथ साथ हर चीज पर ध्यान देती हैं। यह उनकी खुशकिस्मती है कि लोग उन्हें पसंद करते हैं।

यह भी पढ़े-यूक्रेन से मुंबई और दिल्ली पहुंचे केरल के छात्रों को अपने खर्चे पर लेकर आएगी राज्य सरकार: विजयन

संबंधित समाचार