VIP नंबर के हैं शौकीन तो BSNL की इस स्कीम से उठाएं फायदा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हर व्यक्ति का अलग-अलग शौक होता है। अगर आपका शौक वीआईपी नंबर का है तो अपना मोबाइल नंबर आज ही बदल दीजिए। BSNL आपकों ये मौका दे रहा है। एक स्कीम के जरिए आप बिना किसी परेशानी से वीआईपी नंबर ले सकते हैं जो झट से आपके जानने वालों को जबानी याद हो जाएगा। ई-ऑक्शन …

हर व्यक्ति का अलग-अलग शौक होता है। अगर आपका शौक वीआईपी नंबर का है तो अपना मोबाइल नंबर आज ही बदल दीजिए। BSNL आपकों ये मौका दे रहा है। एक स्कीम के जरिए आप बिना किसी परेशानी से वीआईपी नंबर ले सकते हैं जो झट से आपके जानने वालों को जबानी याद हो जाएगा।

ई-ऑक्शन करनी होगी बीडिंग
VIP नंबर लेने के बीएसएनएल के पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ही कस्टमर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। वीआईपी नंबर लेने के लिए आपको पहले बीएसएनएल की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद नंबर के लिए ई-ऑक्शन में शामिल होना होगा। ई-ऑक्शन में आपको कई वीआईपी नंबर मिलेंगे, आप अपनी पसंद के नंबर पर बोली लगाएंगे। अगर आपकी बोली सबसे अच्छी हुई तो वो नंबर आपका हो जागा।

जानें पूरा प्रोसेस

  • सबसे पहले bsnl.co.in पर जाएं।
  • अब वेबसाइट में सबसे ऊपर Login/Register पर क्लिक करना होगा।
  • अपना कोई मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालकर खुद को रजिस्टर्ड करें। इसके बाद आपका लॉगिन अकाउंट बन जाएगा।
  • अब बीएसएनएल की वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद आपके सामने वीआईपी नंबरों की लिस्ट ओपन हो जाएगी।
  • अपनी पसंद का कोई भी नंबर चुनने के बाद Continue to Cart पर क्लिक करें। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फी का भुगतान करना होगा। यह पैसा रिफंडेबल होगा।
  • नंबर पर बिडिंग शुरू होने के बाद अपना अमाउंट टाइप करके सब्मिट कर दें। हर नंबर के लिए तीन लोगों को सेलेक्शन होगा। इन तीनों में से जिसकी बोली सबसे ज्यादा होगी। वह नंबर उसका होगा।

ये भी पढ़े-

कल भारत में नए फीचर्स के साथ लांच होंगे Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra