महाराष्ट्र: ठाणे में विचाराधीन कैदी की पुलिस हिरासत में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

ठाणे, महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के ठाणे में उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार एक विचाराधीन कैदी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान दत्तात्रेय वर्के के तौर पर की गई है जिसे 26 फरवरी को भुसावल से पुलिस ने गिरफ्तार किया था और …

ठाणे, महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के ठाणे में उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार एक विचाराधीन कैदी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान दत्तात्रेय वर्के के तौर पर की गई है जिसे 26 फरवरी को भुसावल से पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उसके बाद एक मजिस्ट्रेट अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

प्रावधानों के तहत उसकी कोविड-19 जांच की गई थी और उसे मानपाड़ा पुलिस थाने के हवालात में पृथकवास में रखा गया था। पुलिस विज्ञप्ति में बताया गया कि रविवार को उसे दौरा पड़ा और वह जमीन पर गिर गया। तत्काल वर्के को डोम्बिवली स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया और उसी रात उसकी मौत हो गई।

विज्ञप्ति के मुताबिक, मामले में पुलिस जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि वर्के वर्ष 2013 में एक बिल्डर के लिए काम करता था और आरोप है कि मकान देने के नाम पर उसने एक महिला से पांच लाख रुपये लिए थे लेकिन उसने महिला को न तो घर दिलाया और न ही रुपये वापस किए। उन्होंने बताया कि महिला ने पांच फरवरी को मामले की पुलिस में शिकायत की जिसके बाद वर्के को गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़े-

भारत में कोरोना के 6 हजार 915 नए मामले दर्ज,180 मरीजों की मौत

संबंधित समाचार