Bhola Shankar: सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘भोला शंकर’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों में सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘भोला शंकर’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। चिरंजीवी की आने वाली फिल्म ‘भोला शंकर’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। चिरंजीवी ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट शेयर कर दी है। Happy #MahaSivaratri to All !? Here goes …
मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों में सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘भोला शंकर’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। चिरंजीवी की आने वाली फिल्म ‘भोला शंकर’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। चिरंजीवी ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट शेयर कर दी है।
Happy #MahaSivaratri to All !?
Here goes the #VibeOfBHOLAA #BholaaShankarFirstLook #BholaaShankar ?@MeherRamesh @AnilSunkara1 @tamannaahspeaks @KeerthyOfficial @dudlyraj #MahathiSwaraSagar @AKentsOfficial @BholaaShankar pic.twitter.com/XVxVYP5316
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) March 1, 2022
चिरंजीवी ने लिखा, ‘सबको महाशिवरात्री की शुभकामनाएं।‘ बताया जा रहा है कि ‘भोला शंकर’ तमिल फिल्म वेदालम की रीमेक है। इस फिल्म में चिरंजीवी और निर्देशक मेहर रमेश पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़े-बरेली: तपेश्वर नाथ मंदिर में यात्रा के दौरान युवतियों पर किया कमेंट पास, भीड़ ने मनचलों को जमकर पीटा
