खटीमा में यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से मिले मुख्यमंत्री धामी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

खटीमा, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूक्रेन में फंसे खटीमा के एमबीबीएस के छात्र अंकुर वर्मा व ऋषभ लोहिया के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढसा बंधाया। उन्होंने बच्चों के जल्द सकुशल घर वापसी का भरोसा भी दिलाया। मुख्यमंत्री ने मौके से ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बच्चों की सकुशल वापसी को …

खटीमा, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूक्रेन में फंसे खटीमा के एमबीबीएस के छात्र अंकुर वर्मा व ऋषभ लोहिया के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढसा बंधाया। उन्होंने बच्चों के जल्द सकुशल घर वापसी का भरोसा भी दिलाया। मुख्यमंत्री ने मौके से ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बच्चों की सकुशल वापसी को लेकर वार्ता की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बच्चों को सकुशल परिवार तक पहुंचाने के लिए प्रयास जारी हैं।

बता दें कि यूक्रेन में खटीमा क्षेत्र पढ़ाई करने गए पांच छात्र फंसे थे। इनमें चकरपुर निवासी तुषार सोमवार को घर पहुंचा। जबकि हरदेव सिंह, मिताली बिष्ट, अंकुर वर्मा, ऋषभ लोहिया को लाया जा रहा है। इधर, मुख्यमंत्री धामी ने पालीप्लैक्स फैक्ट्री कालोनी में एमबीबीएस के छात्र अंकुर वर्मा के पिता फैक्ट्री के एचआर हेड दिनेश कुमार वर्मा व परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। इसके बाद वह लोहियाहेड रोड में ऋषभ लोहिया के परिजनों से भी मिले। इस दौरान गौरव सेनानी संगठन अध्यक्ष कैप्टन गंभीर सिंह धामी, भाजपा नेता कैलाश मनराल, भाजयुमो प्रदेश मंत्री सतीश भट्ट, मनोज बाधवा पॉलीप्लैक्स फैक्ट्री के एबी सिंह आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार