बदायूं: डेढ़ साल पहले किया प्रेम विवाह, तो भाईयों ने सात माह की गर्भवती बहन की दिन दहाड़े गोली मारकर कर दी हत्या, आरोपी फरार
बदायूं, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। बहन के प्रेम विवाह करने से गुस्साए दो भाईयो ने सात माह की गर्भवती बहन को गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम तब दिया गया जब वह अपने पति और देवर के साथ दवा …
बदायूं, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। बहन के प्रेम विवाह करने से गुस्साए दो भाईयो ने सात माह की गर्भवती बहन को गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम तब दिया गया जब वह अपने पति और देवर के साथ दवा लेकर वापस अपने घर लौट रही थी। गोली मारने के बाद दोनो भाई मौके से फरार हो गए। मामले में मृतका के पति की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। साथ ही फरार दोनों भाईयों को भी पुलिस ढूंढने में जुट गई है।
डेढ़ साल पहले किया था प्रेम विवाह
दरअसल, पुलिस के मुताबिक बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के गौरामई गांव की रहने वाली शिवली ने इलाके के ही फईम के साथ प्रेम विवाह किया था। जिससे परिवार वाले नाखुश थे। बताया जा रहा है कि वह सात माह की गर्भवती भी थी। मंगलवार को वह अपने पति फईम और ममेरे देवर के साथ बाइक पर दवा लेकर बदायूं से अपने घर लौट रही थी। आरोप है कि उसी वक्त उसके सगे भाइयों मौज्जम व मुजीब ने पीछा करते हुए उसे गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों आरोपी भाई भी फरार हो गए।
दो महीने से कर रहे थे रेकी
परिजनों के मुताबिक आरोपी दोनों भाई दो महीने से फईम और शिवली की रेकी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि शिवली के दोनों भाई गुजरात में रहकर मजदूरी करते हैं और दो महीने पहले वह अपने गांव के लिए लौटे थे। बताया जाता है कि उनके गांव लौटने का मकसद ही हत्या करना था।
ये भी पढ़ें-
बरेली: 10 मार्च को लखनऊ जाने के लिए लेना होगा दूसरा रास्ता, मतगणना की वजह से रूट रहेगा डायवर्ट
