बाराबंकी: मेला अधिनियम में शामिल होगा लोधेश्वर महादेव का फाल्गुनी मेला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। मंडल आयुक्त नवनीत रिनवा ने लोधेश्वर महादेव के फाल्गुनी मेले को मेला अधिनियम में शामिल करने की आवश्यकता जताई है। उन्होंने इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई शुरू करने का भी निर्देश दिया है। नवनीत रिनवा पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह के साथ मंगलवार देर शाम जलाभिषेक के लिए लोधेश्वर महादेवा पहुंचे थे। दोनों अधिकारियों ने …

बाराबंकी। मंडल आयुक्त नवनीत रिनवा ने लोधेश्वर महादेव के फाल्गुनी मेले को मेला अधिनियम में शामिल करने की आवश्यकता जताई है। उन्होंने इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई शुरू करने का भी निर्देश दिया है। नवनीत रिनवा पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह के साथ मंगलवार देर शाम जलाभिषेक के लिए लोधेश्वर महादेवा पहुंचे थे। दोनों अधिकारियों ने लोधेश्वर महादेवा के दर्शन-पूजन कर समस्त मेला परिसर में व अभरण क्षेत्र का जायजा लिया।

अमृत विचार द्वारा यह पूछे जाने पर कि इतना बड़ा मेला होता है, अगर इसको मेला अधिनियम में अगर जोड़ दिया जाए तो मेले की सारी तैयारियां पूरी हो जाएंगी। तो मंडलायुक्त ने कहा बात की जाएगी। आने वाले वर्षों में और बेहतर व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा हम पहली बार आये हैं। ये जिला मजिस्ट्रेट जानते है, लेकिन पूरा प्रयास किया जाएगा मेला अधिनियम में इसे लाया जाए।

यह भी पढ़ें: यूक्रेन मुद्दे पर पीएम मोदी ने की हाईलेवल बैठक, कहा- छात्रों की सुरक्षा और वतन वापसी हमारी प्राथमिकता

संबंधित समाचार