Sanah-Mayank Wedding Photos: शादी के बंधन में बंधे सना कपू्र-मयंक पाहवा, सामने आई पहली वेडिंग फोटो

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की बहन और पंकज कपूर की बेटी सना कपूर बॉयफ्रेंड मयंक पाहवा के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. दोनों ने बड़े धूम-धाम से शादी की है. सना और मयंक की शादी की फोटो उनकी भाभी मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. मीरा ने …

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की बहन और पंकज कपूर की बेटी सना कपूर बॉयफ्रेंड मयंक पाहवा के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. दोनों ने बड़े धूम-धाम से शादी की है. सना और मयंक की शादी की फोटो उनकी भाभी मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.

मीरा ने सना और मयंक को बधाई भी दी है. सना और मयंक ने अपनी नई जिंदगी की नई शुरूआत की है.

Sanah-Mayank Wedding Photos
Sanah-Mayank Wedding Photos

भाभी मीरा ने इंस्टाग्राम पर सना और मयंक की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “ढेर सारा प्यार. यहां अलग ही मैजिक था जो मैंने महसूस किया. सना और मयंक, तुम दोनों को शादी के लिए बहुत-बहुत बधाई.”

Sanah-Mayank Wedding Photos
Sanah-Mayank Wedding Photos

भाई शाहिद कपूर ने भी बहन की शादी की तस्वीरें शेयर की.

Sanah-Mayank Wedding Photos
Sanah-Mayank Wedding Photos

फोटो में दुल्हे मयंक ने ब्लैक कलर का पठानी कुर्ता-पायजामा पहना हुआ है और सना का काफी सिंपल और एलीगेंट नजर आ रहा है.

वहीं शाहिद कपूर की बहन सना ने आसमानी ब्लू कलर की कढ़ाईदार स्कर्ट पहनी है. उसके साथ महरून कलर का फुल स्लीव ब्लाउज पहना है. स्कर्ट के ही मैचिंग कलर की चुन्नी ली हुई है.

Sanah-Mayank Wedding Photos
Sanah-Mayank Wedding Photos

उन्होंने सिंपल जूलरी के साथ सना ने अपने लुक को कम्प्लीट किया हुआ है. दोनों की शादी में केवल करीबी लोग ही शामिल हुए थे.

सना कपूर ने खुद भी अपनी शादी की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो मयंक के साथ काफी रोमांटिक पोज में नजर आ रही हैं. कैप्शन में सना ने ब्लैक हार्ट बनाया है.

Sanah-Mayank Wedding Photos
Sanah-Mayank Wedding Photos

दोनों ने शादी महाबलेश्वर में रचाई है. मयंक, एक्टर मनोज पाहवा और सीमा पाहवा के बेटे हैं. पाहवा और कपूर्स काफी सालों से फैमिली फ्रेंड्स हैं.

Sanah-Mayank Wedding Photos
Sanah-Mayank Wedding Photos

 

 

संबंधित समाचार