Bedhadak: फिल्म ‘बेधड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी शनाया कपूर, करण जौहर ने किया अनाउंस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपनी आगामी फिल्म ‘बेधड़क’ की अनाउंसमेंट कर दी है। इस फिल्म से संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शनाया कपूर को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। We’re bringing to you a new era of love …

मुंबई। निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपनी आगामी फिल्म ‘बेधड़क’ की अनाउंसमेंट कर दी है। इस फिल्म से संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शनाया कपूर को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है।

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘बेधड़क’ से शनाया का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि आप सबके सामने निमृत बनकर बेधड़क बहुत ही खूबसूरत शनाया कपूर आ रही हैं। वह जो एनर्जी स्क्रीन पर लेकर आएंगी उसे देखने का मैं इंतजार नहीं कर पा रहा है।

करण जौहर ने अपनी फिल्म ‘बेधड़क’ का एक और पोस्टर शेयर किया, जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट हैं। शनाया कपूर के अलावा इस फिल्म में लक्ष्य और गुरफतेह पिरजादा नजर आने वाले हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा कि हम आपके लिए नए जमाने का पोस्टर लेकर आ रहे हैं, जो कि जुनून, इंटेंसिटी से भरपूर है।

इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए शनाया ने लिखा कि मैं धर्मा परिवार का हिस्सा बनकर बहुत ही ज्यादा खुश और आभारी हूं। बेधड़क का निर्देशन होनहार शशांक खेतान कर रहे हैं। मैं इस नए सफर की शुरुआत का इन्तजार नहीं कर सकती। आप सबका प्यार और साथ चाहिए।

पढ़ें- श्रद्धा ने पिंक ट्रेडिशनल ड्रेस में शेयर की फोटो, बनीं Om shanti Om की शांति प्रिया

संबंधित समाचार