भाजपा सरकार मतलब माफिया राज के खात्मे की गारंटी : अमित शाह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आजमगढ़। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरूवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्ण बहुमत की सरकार राज्य में माफिया राज का खात्मा करने की गारंटी है। लालगंज विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये श्री शाह ने मौजूद जनसमुदाय से कहा “ …

आजमगढ़। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरूवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्ण बहुमत की सरकार राज्य में माफिया राज का खात्मा करने की गारंटी है। लालगंज विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये श्री शाह ने मौजूद जनसमुदाय से कहा “ आप सरकार बना दो, मैं माफिया राज खत्म कर दूंगा। आज अतीक कहां है, मुख्तार कहां है,आजम खान कहां है,अगर गलती से साइकिल की सवारी की तो यह कहां रहेंगे आप खुद सोचिए। अगर आप चाहते हैं ये माफिया जेल में रहे तो कमल खिलाइए।”

उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफिया तत्वों को चुन चुन कर समाप्त किया है। खुली जीप में एके-47 लेकर घूमने वाले आज या तो जेल में है या फिर यूपी से पलायन कर चुके हैं। अब यूपी दंगा प्रदेश नहीं बल्कि मजबूत अर्थव्यवस्था के लिये जाना जाता है।

अमित शाह शाह ने कहा “ उत्तर प्रदेश में 20 साल बुआ (मायावती) भतीजा (अखिलेश यादव) ने शासन किया मगर उन्हे गरीब को छत और शौचालय की सुविधा देने की चिंता नहीं थी। गरीब की चिंता सिर्फ मोदी और योगी सरकारें करती है। इसका उदाहरण है कि आज गरीब के पास सिर ढकने को छत है और अब उनकी महिलाओं को शौच के लिये बाहर नहीं जाना पड़ता।”

उन्होंने कहा “ 70 साल की आजादी के बाद गरीब के घर में बीमारी आती थी तो एक गरीब बेटा अपने बाप को मरता देखता था, लेकिन मोदी जी ने आयुष्मान भारत के जरिये पांच लाख का हेल्थ कवर देकर लोगों को एक बड़ी सहूलियत दी । विकास के लिए जितना काम भाजपा ने किया उतना किसी दल ने नहीं किया।”

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि 70 साल तक सपा कांग्रेस कश्मीर में अनुच्छेद 370 को गोदी में लेकर पाल रहे थे ,लेकिन पीएम मोदी ने धारा 370 को उखाड़ कर फेंक दिया। अखिलेश बाबू कहते थे धारा 370 मत हटाइए नहीं तो खून की नदियां बहंगी। धारा 370 हट गई और आज कश्मीर हमारा है । सपा बसपा के समर्थन से केन्द्र में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पाकिस्तान घुसपैठिये देश में घुस जाते थे और सैनिकों को मारते थे। प्रधानमंत्री चुप रहते थे लेकिन पीएम मोदी ने सेना को छूट दी और पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकवाादी ठिकानो पर सर्जिकल स्ट्राइक की गयी। पूरी दुनिया देखती रह गई।

यह भी पढ़ें:-लखीमपुर-खीरी: पानी की समस्या से जूझ रहे कई मोहल्ले, शहर में 250 से ज्यादा नल रिबोर की स्थिति में पहुंचे

संबंधित समाचार