कन्नौज में लोडर और ऑटो की हुई भिड़ंत, ऑटो चालक की इलाज के दौरान मौत
कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर रात जीटी रोड पर हुई ऑटो व लोडर की भिड़ंत में ऑटो चालक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया। ऑटो मोड़ने के दौरान हुआ हादसा घटनाक्रम के अनुसार बुधवार देर रात …
कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर रात जीटी रोड पर हुई ऑटो व लोडर की भिड़ंत में ऑटो चालक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया।
ऑटो मोड़ने के दौरान हुआ हादसा
घटनाक्रम के अनुसार बुधवार देर रात सरायमीरा स्थित स्टेट बैंक के सामने जीटी रोड पर ऑटो चालक सत्यम मिश्रा निवासी मिश्रीपुर अपना ऑटो मोड़ रहा था कि सामने से आ रहे लोडर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सत्यम समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
यहां डॉक्टर ने सत्यम को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल लोडर चालक अखिलेश यादव व हेल्पर हरनाम यादव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को कानपुर रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: भाजपा सरकार मतलब माफिया राज के खात्मे की गारंटी : अमित शाह
