पीलीभीत: तारीख पर आई विवाहिता को पीटा, फिर दे दिया तीन तलाक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत,अमृत विचार। तारीख पर आई विवाहिता से पति और जेठ ने सरेराह गाली गलौज कर मारपीट की। उसका पर्स भी छीन लिया। बाद में स्कूटी से भागते वक्त तीन तलाक दे दिया। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मामले में पति समेत दो खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के …

पीलीभीत,अमृत विचार। तारीख पर आई विवाहिता से पति और जेठ ने सरेराह गाली गलौज कर मारपीट की। उसका पर्स भी छीन लिया। बाद में स्कूटी से भागते वक्त तीन तलाक दे दिया। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मामले में पति समेत दो खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के थाना सितारगंज क्षेत्र के गांव भिटौरा की निवासी अजरा बी पुत्री मोहम्मद अहमद नूर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी जहानाबाद क्षेत्र के गांव चका निवासी मोहम्मद असलम से हुई थी। सात साल पहले ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था।

जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। चार अगस्त 2021 को वह अपनी मां नाजमा बेगम के साथ मुकदमे की तारीख पर पीलीभीत आई थी। यहां पर पति अपने भाई मोहल्ला अशरफ खां निवासी कय्यूम के साथ मौजूद था। कोर्ट का काम निपटाने के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे कचहरी तिराहे पर मां के साथ सवारी का इंतजार कर रही थी।

इसी बीच पति और जेठ आकर गाली गलौज करने लगे। पति ने खुद की दूसरी शादी कर लेने की बात कही और जान से मारने की धमकी देने लगा। झपट्टा मारकर पर्स छीन लिया, जिसमें 2700 रुपये थे। पीड़िता के शोर मचाने पर राहगीर जमा हो गए। इस पर आरोपी स्कूटी पर सवार होकर भाग गए।

आरोप है कि भागते वक्त पति ने तीन तलाक दे दिया। कोतवाली जाकर उसी दिन तहरीर दी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। 11 अगस्त को एसपी से गुहार लगाई, लेकिन वहां भी जांच के नाम पर मामला टाल दिया गया। जिसके बाद कोर्ट की शरण ली। कोतवाल हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। विवेचना दरोगा राजेश कुमार को दी गई है।

ये भी पढ़ें-

पीलीभीत: पति पर वैश्यावृत्ति और देवर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

संबंधित समाचार