शेन वार्न की याद में भारत और श्रीलंका के खिलाड़ियों ने रखा मौन, काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मोहाली। भारत और श्रीलंका के क्रिकेटरों ने शनिवार को यहां पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन आस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न और रॉडनी मार्श की स्मृति में काली पट्टी बांधी और खेल शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा। इन दोनों क्रिकेटरों का शुक्रवार को कुछ घंटों के अंतराल में निधन हो गया …

मोहाली। भारत और श्रीलंका के क्रिकेटरों ने शनिवार को यहां पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन आस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न और रॉडनी मार्श की स्मृति में काली पट्टी बांधी और खेल शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा। इन दोनों क्रिकेटरों का शुक्रवार को कुछ घंटों के अंतराल में निधन हो गया था।  क्रिकेट जगत तब स्तब्ध रह गया जब मार्श के निधन के कुछ घंटों बाद इस खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक वार्न को थाईलैंड के कोह समुई द्वीप में अपने मकान में मृत पाया गया।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान में कहा, ”रॉडनी मार्श और शेन वार्न के लिये पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा गया। इन दोनों खिलाड़ियों का कल निधन हो गया था। भारतीय टीम ने आज काली पट्टी बांध रखी है।” वार्न 52 साल के थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिये।

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण समेत भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों ने भी शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि शेन वॉर्न ने भारत के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था।

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट किया कि मैं बहुत दुखी और पूरी तरह से स्तब्ध हूं। क्रिकेट के लिए एक अविश्वसनीय नुकसान है, मेरे पास कोई शब्द नहीं है। आपने खेल के लिए जो कुछ भी किया है उसके लिए धन्यवाद। रेस्ट इन पीस, शेन वार्न. उनके प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

ये भी पढ़ें : Special Tribute: राजकीय सम्मान के साथ होगा वार्न का अंतिम संस्कार, एमसीजी में एक स्टैंड होगा उनके नाम

संबंधित समाचार