लखनऊ: नशे की हालत में पकड़े गए तीन इलेक्ट्रिक बस चालक बर्खास्त
लखनऊ। इलेक्ट्रिक बसों के तीन नशेड़ी चालकों को सिटी बस प्रबंधन ने बर्खास्त कर दिया। यह चालक ड्यूटी करने जा रहे थे। ड्यूटी पर जाने से पहले चालकों का ब्रेथएनालाइजर टेस्ट होता है। इसी टेस्ट के दौरान शनिवार को यह चालक पकड़े गए। दुबग्गा ई बस डिपो पर ड्यूटी पर जाने के पहले इनकी जांच …
लखनऊ। इलेक्ट्रिक बसों के तीन नशेड़ी चालकों को सिटी बस प्रबंधन ने बर्खास्त कर दिया। यह चालक ड्यूटी करने जा रहे थे। ड्यूटी पर जाने से पहले चालकों का ब्रेथएनालाइजर टेस्ट होता है। इसी टेस्ट के दौरान शनिवार को यह चालक पकड़े गए। दुबग्गा ई बस डिपो पर ड्यूटी पर जाने के पहले इनकी जांच हुई। जांच में पीएमआई कंपनी का एक चालक मेंहदी हसन शराब के नशे में चूर मिला।
दुबग्गा सिटी बस डिपो के एआरएम मनोज शर्मा ने चालक की रिपोर्ट बनाकर कंपनी को भेज दी है। साथ ही भविष्य में ऐसे चालकों से दूरी बनाए रखने के निर्देश भी दिए हैं। बताते चले कि आठ फरवरी को कानपुर में नशे के हालत में बस चलाने की घटना के बाद लखनऊ में ई बस चालकों की जांच शुरू हो गई। इसी जांच के दौरान आज तीन चालक नशा किए हुए मिले।
यह भी पढ़ें:-अंधविरोध ही विपक्ष की राजनीतिक विचारधारा : प्रधानमंत्री मोदी
