लखनऊ: बीजेपी नेता महेंद्र नाथ पांडेय ने दिया बड़ा बयान, कहा- ओम प्रकाश राजभर हार रहे चुनाव, बेटा भी होगा पराजित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर चुनाव हारने वाले हैं। उन्होंने कहा कि राजभर ने जहां से अपना चुनाव शुरू किया था वो वहीं पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि न केवल ओम प्रकाश राजभर चुनाव …

लखनऊ। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर चुनाव हारने वाले हैं। उन्होंने कहा कि राजभर ने जहां से अपना चुनाव शुरू किया था वो वहीं पहुंच जाएंगे।

उन्होंने कहा कि न केवल ओम प्रकाश राजभर चुनाव हारेंगे बल्कि उनका बेटा भी इस बार चुनाव हार जाएगा। वहीं इसके अतिरिक्त बीजेपी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत हासिल होगा। उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी के काम को सराहा है इसलिए उसकी जीत सुनिश्चित है।

बता दें कि सातवें चरण की 54 सीटों पर सोमवार को चुनाव होगा। 2017 में बीजेपी को 54 में से 38 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। 2017 में ओम प्रकाश राजभर बीजेपी के साथ थे तब उन्हें चार सीटों पर जीत मिली थी। इसके बाद बीजेपी से मनमुटाव के बाद वो पार्टी से अलग हो गए थे।

यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor Photos: 25वें बर्थडे पर जाह्नवी कपूर ने दोस्तों संग किए तिरुपति बालाजी के दर्शन, बोलीं -ॐ श्री वेंकटेश्वराये नमो नमः

संबंधित समाचार