उत्तराखंड: 11 माह की बच्ची की जहर देकर हत्या, मां ने भी खाया जहर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बागेश्वर, अमृत विचार। थाना बैजनाथ अंतर्गत एक महिला ने अपनी 11 माह की बच्ची को जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद महिला ने खुद भी जहर गटक लिया। परिजनों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जबकि महिला का इलाज चल रहा …

बागेश्वर, अमृत विचार। थाना बैजनाथ अंतर्गत एक महिला ने अपनी 11 माह की बच्ची को जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद महिला ने खुद भी जहर गटक लिया। परिजनों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जबकि महिला का इलाज चल रहा है। महिला ने खौफनाक कदम क्यों उठाया, पुलिस छानबीन में जुटी है।

जानकारी के अनुसार थाना बैजनाथ अंतर्गत कोठूंरामपुर निवासी सूरज नाथ की पत्नी रमा गोस्वामी ने रविवार दोपहर घातक कदम उठा लिया। उसने सुबह अन्य दिनों की तरह घरेलू कामकाज निपटाए, इसके बाद मौका मिलते ही अपनी 11 माह की बच्ची प्राची को जहरीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद स्वयं भी जहर खा लिया लिया। परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो वे बच्ची समेत महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जबकि महिला का इलाज चल रहा है।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट व अन्य पुलिस अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ बैजनाथ पहुंचे और शव कब्जे में लिया। थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने बताया कि पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है। फिलहाल इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। मामले की सूचना महिला के मायके में भी दे दी गई है।

संबंधित समाचार