लखनऊ: ग्रामीण रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी की तबीयत बिगड़ने से मौत
मोहनलालगंज/लखनऊ। लखनऊ ग्रामीण रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात 55 वर्षीय मुख्य आरक्षी यशंवत सिहं यादव की तबीयत बिड़ने से मौत हो गई। जो पुलिस लाइन में तैनात थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है। मुगलपुर थाना घाटमपुर कानपुर नगर में तैनात ड्यूटी के दौरान अचानक से …
मोहनलालगंज/लखनऊ। लखनऊ ग्रामीण रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात 55 वर्षीय मुख्य आरक्षी यशंवत सिहं यादव की तबीयत बिड़ने से मौत हो गई। जो पुलिस लाइन में तैनात थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है।
मुगलपुर थाना घाटमपुर कानपुर नगर में तैनात ड्यूटी के दौरान अचानक से तबीयत बिगड़ने पर साथी पुलिसकर्मी ने इलाज के लिये सीएचसी मोहनलालगंज लेकर गये, जहां तबीयत में सुधार ना होने पर मौके पर पहुंचे परिजन मुख्य आरक्षी यशंवत को इलाज के लिये स्कोप हास्पिटल लेकर गये।
जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह मौत हो गयी। देर रात पीएम के बाद आरक्षी के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन लाया गया, जहां पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ह्रदेश कुमार सहित अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने श्रद्वाजंली देते हुए सलामी दी।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: सड़क हादसे में मृत इंस्पेक्टर को पुलिस लाइन में दी गई अंतिम विदाई
