बाराबंकी: श्री राम वन कुटीर में किए गए 2865 निशुल्क ऑपरेशन, 42 साल पहले वीतरागी संतों ने शुरू की थी परंपरा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। स्थानीय श्री राम वन कुटीर में चल रहे निशुल्क ऑपरेशन शिविर में विभिन्न रोगों नेत्र (मोतियाबिंद), हार्निया, हाइड्रोसील, यूट्रेस, गाल ब्लेडर के कुल 2865 निःशुल्क आपरेशन किए गए। यह परंपरा वीतरागी संत स्वामी रामदास जी महाराज व स्वामी रामज्ञान दास जी महाराज द्वारा 42 साल पहले शुरू की गई थी। ऑपरेशन करने वाले सेवाभावी …

बाराबंकी। स्थानीय श्री राम वन कुटीर में चल रहे निशुल्क ऑपरेशन शिविर में विभिन्न रोगों नेत्र (मोतियाबिंद), हार्निया, हाइड्रोसील, यूट्रेस, गाल ब्लेडर के कुल 2865 निःशुल्क आपरेशन किए गए। यह परंपरा वीतरागी संत स्वामी रामदास जी महाराज व स्वामी रामज्ञान दास जी महाराज द्वारा 42 साल पहले शुरू की गई थी। ऑपरेशन करने वाले सेवाभावी डाक्टरों की भावभीनी विदाई अगले साल आने के संकल्प के साथ की गई।

आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि इस वर्ष 20 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक चले नेत्र (मोतियाबिंद) के कुल 2635 आपरेशन देश के प्रख्यात नेत्र सर्जन डा0 जैकब प्रभाकर जालंधर पंजाब के द्वारा किये गये। 07 व 08 मार्च 2022 को सर्जरी के आपरेशन डा जेके छापरवाल उदयपुर राजस्थान की टीम के द्वारा 02 दिनों में हार्निया, हाइड्रोसील के 184 आपरेशन, यूट्रेस (बच्चेदानी) के 20 आपरेशन, पहली बार गाल ब्लेडर के 06 आपरेशन, 02 वर्ष से 10 वर्ष के बच्चों के हार्निया के 20 आपरेशन देश के प्रख्यात सर्जनों ने किये। सर्जरी के मरीजों के 04 दिन भर्ती रखकर टाके काटकर विदा किया जायेगा। वार्ड में मरीजों की देखभाल अक्षिता पारिक उदयपुर, यामिनी, गरिमा, तनिशा चित्तौड़गढ़, डाली खुराना दिल्ली, रिमझिम, ऋचा निगम, अंकित ने की। मेडिकल स्टोर की जिम्मेदारी अवध बिहारी रस्तोगी ने संभाली। सर्जरी शिविर में आर्थिक सहयोग करने वाली संस्था वन्डर सीमेंट, आर्कगेट फाउण्डेशन, आधार प्रोडेक्ट, रवीन्द्र हेरियस, महावीरिका, निकुंज जैथलिया, बृजमोहन मुदड़ा, आर0के0 नलवाया, वीमन दास चैतुमल ट्रस्ट उदयपुर का विशेष सहयोग रहा।

इस भव्य आयोजन में सहयोग करने के लिये ट्रस्ट के सदस्य शंकर लाल सोमानी, शिव कुमार निगम ने जिला प्रशासन, स्वास्थय विभाग, पुलिस प्रशासन, विद्युत विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया।

संबंधित समाचार