यूपी चुनाव: गोरखपुर व वाराणसी समेत इन जिलों में बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप
लखनऊ। यूपी चुनाव में जैसे-जैसे मतगणना होती जा रही है परिणाम सामने आते जा रहे हैं। चुनाव परिणामों में चहुंओर भगवा पार्टी का जलवा दिखाई पड़ रहा है। बीजेपी ने कई जिलों में क्लीन स्वीप किया है। इनमें मुख्य रूप से गोरखपुर के साथ वाराणसी, लखीमपुर, गोंडा और झांसी शामिल हैं। बीजेपी ने इस जिलों …
लखनऊ। यूपी चुनाव में जैसे-जैसे मतगणना होती जा रही है परिणाम सामने आते जा रहे हैं। चुनाव परिणामों में चहुंओर भगवा पार्टी का जलवा दिखाई पड़ रहा है। बीजेपी ने कई जिलों में क्लीन स्वीप किया है। इनमें मुख्य रूप से गोरखपुर के साथ वाराणसी, लखीमपुर, गोंडा और झांसी शामिल हैं। बीजेपी ने इस जिलों की सभी सीटों पर जीत हासिल कर ली है। इसके अतिरिक्त गौतमबुद्ध नगर यानि नोएडा में भी बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है और यहां की सभी सीटों पर जीत हासिल की है।
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2022: रुझानों में भाजपा को मिली बड़ी बढ़त, अपर्णा यादव ने कहा- इससे अच्छी सरकार नहीं मिल सकती
