भाजपा की जीत के बाद कानपुर पहुंचे डॉ. दिनेश शर्मा, राजस्थान के सीएम पर बोला हमला, जानें क्या कहा?

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। यूपी में एक बार फिर भाजपा ने अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बना ली है। अब एक तरफ जहां नई सरकार के गठन के लिए योगी आद्तियनाथ आज दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सूबे के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा का कानपुर देहात दौरा हुआ। इस दौरान उन्होंने नेशनल हाईवे …

कानपुर। यूपी में एक बार फिर भाजपा ने अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बना ली है। अब एक तरफ जहां नई सरकार के गठन के लिए योगी आद्तियनाथ आज दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सूबे के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा का कानपुर देहात दौरा हुआ। इस दौरान उन्होंने नेशनल हाईवे पर बने हाईवे प्वाइंट होटल में मीडिया से मुखातिब होते हुए मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए।

इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले हुई कानपुर देहात के पूर्व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष की हत्याकांड के चलते पीड़ित के परिवार से मिलने पुखरायां कस्बे भी पहुंचे। जहां पर होने पीड़ित पिता वह भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी से मिलकर उनका हाल जाना। इस दौरान उनके साथ भारी हुजूम और समर्थक मौजूद रहे।

इस दौरान मीडिया के पूछे जाने पर कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने हिंदुत्व की राजनीति करके चुनाव जीता है, इसके जवाब में दिनेश शर्मा बोले कि वे खुद हिंदुत्व का अपमान करते हैं। लेकिन अब हिंदुत्व का अपमान करने वालों का समय चला गया है।

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बुलडोजर की बात पर हुए बोले कि जनता ने भाई, भतीजावाद, जातिवाद, परिवारवाद, पर अपना मत रूपी बुलडोजर चला दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पुराने मित्र रहे और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी के बेटे की हत्या के मामले में जब उन्हें पता चला तो पीड़ित के परिवार से मिलने और उन्हें ढाढस बंधाने के लिए उनके घर जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-योगी का दिल्ली दौरा आज- पीएम मोदी और जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात, मंत्रिमंडल पर हो सकता है फैसला

संबंधित समाचार