पीलीभीत: एफएसडीए सुस्त, अब प्रशासनिक अफसरों ने संभाली कमान
पीलीभीत, अमृत विचार। होली के नजदीक आने के बावजूद सुस्त पड़ी एफएसडीए (फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) टीम की कार्रवाई को गति देने के लिए खुद प्रशासनिक अधिकारियों को उतरना पड़ा। सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में टीम ने शहर में कई प्रतिष्ठानों पर छापा मारा और नमूने लिए। सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. राजेश कुमार की अगुवाई …
पीलीभीत, अमृत विचार। होली के नजदीक आने के बावजूद सुस्त पड़ी एफएसडीए (फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) टीम की कार्रवाई को गति देने के लिए खुद प्रशासनिक अधिकारियों को उतरना पड़ा। सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में टीम ने शहर में कई प्रतिष्ठानों पर छापा मारा और नमूने लिए।
सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. राजेश कुमार की अगुवाई में सोमवार को शहर में मिलावटखोरी पर शिकंजा कसने के लिए कार्रवाई की गई। एफएसडीए टीम को भी साथ रखा गया। सबसे पहले टीम ने टनकपुर रोड पर नकटादाना चौराहा के पास पवन स्वीट्स पर छापा मारा। गुणवत्ता में संदेह होने पर यहां से छेना चमचम मिठाई और मावा का नमूना लिया।
दुकान पर रखे खाद्य पदार्थ के रख-रखाव को भी चेक किया। इसके बाद टीम कोतवाली रोड पर राजीव फूड प्रोडक्ट्स पर पहुंची। यहां से मावा का नमूना लिया। मोहल्ला तखान के ही संजीव शर्मा की दुकान उत्तम स्वीट्स से बर्फी का नमूना लिया। रेलवे स्टेशन रोड पर टीम एटा स्वीट्स पर पहुंची। दुकान का निरीक्षण करने के बाद यहां से भी मावा और चमचम का नमूना जुटाया।
कोतवाली के पास गुरुद्वारा रोड पर अनवर मियां की मिठाई की दुकान से नमकीन का नमूना लिया। कमल्ले चौराहा पर स्थित जावेद मिष्ठान भंडार से सोनपापड़ी का नमूना लिया गया। इसके अलावा चंदोई गांव में देवदत्त टी-स्टॉल का निरीक्षण किया। यहां न तो साफ-सफाई मिली, कूड़ेदान रखे थे। खाद्य पदार्थ भी ढके हुए नहीं थे। इस पर सुधार की चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया गया।
ये भी पढ़ें-